img-fluid

राहुल गांधी ने कहा, ”वादा था किसानों की आय दुगनी करने का, सरकार ने आय तो कई गुना बढ़ा दी लेकिन अदानी-अंबानी की।

November 29, 2020

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार किसानों का शोषण कर पूंजीपतियों का पोषण कर रही है और किसान की आय दोगुना करने का वादा भूल कर अडानी अम्बानी जैसे उद्योगपतियों की आय बढ़ाने में लगी है। गांधी ने कहा, ”वादा था किसानों की आय दुगनी करने का, मोदी सरकार ने आय तो कई गुना बढ़ा दी लेकिन अदानी-अंबानी की। जो काले कृषि क़ानूनों को अब तक सही बता रहे हैं, वो क्या ख़ाक किसानों के पक्ष में हल निकालेंगे। अब होगी।” बाद में कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में आज कृषि विरोधी इन काले कानूनो को सही बता कर षड्यंत्र कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को किसानों के हित में इन तीनों कानूनों को तत्काल वापस लेने की घोषणा करनी चाहिए।

सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान विरोधी इन तीनों कानूनों को सही बता कर देश के 62 करोड़ किसानों की बात को अनसुना करने का प्रयास कर उनके साथ यह अन्याय कर रहे है। उनका कहना था कि यदि देश का मुखिया ही इस तरह बात करेंगे तो किसानों को सही न्याय कौन देगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों को आतंकवादी बताकर उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए हैं। यह किसानों के साथ अन्याय है और इसके लिए खट्टर को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार यदि सचमुच किसानों से बात करना चाहती है तो खुद मोदी को उनकी समस्याएं सुननी चाहिए और उन्हें आश्वासन देना चाहिए ताकि वे अपना आंदोलन समाप्त करें।

Share:

  • अफगानिस्तान : काबुल में को दो अलग-अलग बम धमाकों में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई

    Sun Nov 29 , 2020
    काबुल. अफगानिस्तान में तालिबान  के साथ शांति वार्ता के बावजूद आतंकी हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रविवार को दो अलग-अलग बम धमाकों में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई. वहीं बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की भी खबरे हैं. पहला हमला अफगानिस्तान में एक सैन्य अड्डे को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved