img-fluid

राहुल ने कहा- देश कोरोना मृत्यु दर में आगे और विकास दर में पीछे

November 19, 2020

नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों और देश की अर्थव्यवस्था को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। इस बार उन्होंने मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि कई एशियाई देशों की तुलना में भारत में कोरोना से हुई मौत के मामले में आगे है लेकिन विकास दर के मामले में काफी पीछे है।

राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड यह है कि भारत कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित मृत्यु दर के मामले में कई एशियाई देशों से आगे है और विकास दर में पीछे है। अपने ट्वीट के साथ राहुल ने प्रसिद्ध अर्थशास्त्री कौशिक बसु द्वारा संग्रहित आंकड़े को साझा करते हुए कहा कि मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड बताता है कि कोरोना मृत्यु दर में भारत सबसे आगे और जीडीपी दर में सबसे पीछे है।

राहुल गांधी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश, वियतनाम और म्यांमार समेत कई एशियाई देशों के मुकाबले भारत में कोरोना वायरस के कारण प्रति 10 लाख आबादी पर मरने वालों की संख्या ज्यादा है। वहीं आंकड़ों में यह भी बताया गया है कि जीडीपी वृद्धि दर के मामले में भारत इन देशों से काफी पीछे है।

Share:

  • इन धांसु फीचर्स के साथ प्रीमियम Timex Active iConnect स्मार्टवॉच भारत में हुई लांच

    Thu Nov 19 , 2020
    आधुनिक दुनिया में टेक्‍नोलॉजी की नयी नयी वस्‍तुओं ने मानव जीवन को काफी सुलभ बना दिया हैं । Timex Premium Active iConnect स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नई स्मार्टवॉच सॉफ्ट सिलिकॉन स्ट्रैप और फ्लेक्सिबल स्टेनलेस स्टील मेश बैंड ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इसमें कॉल, टेक्स्ट और कैलेंडर ईवेंट के लिए सीधे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved