
जबलपुर। शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने और प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग पर लगाम कसने के लिए नगर निगम ने आज एक बड़ी कार्रवाई की है। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के कड़े निर्देशों के बाद, स्वास्थ्य विभाग और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की संयुक्त टीम ने चण्डाल भाटा स्थित मऊरानीपुर में दबिश दी और भारी मात्रा में पॉलीथिन जप्ती के साथ संचालक के ऊपर एक लाख रूपये का जुर्माना लगाया।स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर स्थित एक लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन के भंडारण की सूचना मिली थी।
टीम ने मौके पर पहुँचकर जब निरीक्षण किया, तो वहां पॉलीथिन का अवैध स्टॉक पाया गया। निगम प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्टॉक को जब्त कर 1 लाख रूपये का जुर्माना वसूला।निगम अधिकारियों ने कार्रवाई के दौरान हिदायत देते हुए कहा कि शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक और पॉलीथिन का विक्रय या भंडारण पूरी तरह वर्जित है। निगमायुक्त के निर्देशानुसार, आने वाले दिनों में भी इस तरह के औचक निरीक्षण और दंडात्मक कार्रवाई जारी रहेगी ताकि पर्यावरण संरक्षण के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा सके। कार्यवाही में उपायुक्त संभव अयाची, अभिनव मिश्रा सहायक स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र राज, अर्जुन यादव, पोलाराव, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से आर.के. जैन, साइंटिस्ट एवं सी.एस.आई. राधा गायकवाड़, सुपरवाइजर सिद्दीकी, रचित, केतन आदि उपस्थित रहे।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved