img-fluid

फार्म हाउस पर छापा, देपालपुर थाने की गुंडा लिस्ट में जुड़ा रसूखदार का नाम

July 05, 2021

इंदौर। देपालपुर पुलिस (Depalpur Police) ने क्षेत्र के एक ऐसे रसूखदार को फार्म हाउस (Farm House) पर छापा (Raid) मारकर गिरफ्तार (Arrested) किया है, जिससे लोग डरते थे। उसके पास से हथियार भी जब्त किए गए है। उसका नाम गुंडा लिस्ट में डाल दिया गया है।


देपालपुर टीआई मीना करनावत ने बताया कि गुड्डू उर्फ दशरथ निवासी तिलक मार्ग का बेटमा रोड ( Betma Road) पर घर और पास में फार्म हाउस (Farm House) जैसा प्लॉट है। पुलिस ने वहां दबिश देकर बिना लाइसेंस की पिस्टल, 12 बोर की बंदूक, धारदार धारिया और एक कार जब्त की है। गुड्डू पर करीब 8 मामले दर्ज हंै। वह रसूखदारी दिखाकर जमीन के मामले निपटाता था। उसके खिलाफ कई लोग गुप्त शिकायतें कर चुके थे, लेकिन कोई सामने नहीं आता था। कल पुलिस (Police) ने सूचना के बाद दबिश देकर कार्रवाई की। साथ ही थाने की गुंडा लिस्ट में भी उसका नाम जोड़ा गया है। उधर यह बात सामने आ रही है कि बीते दिनों भाजपा (BJP)  से जुड़े एक शख्स से गुड्डू का विवाद चल रहा था, जिसका खामियाजा इस कार्रवाई के रूप में उसे उठाना पड़ा।

Share:

  • बेहद शानदार है Jio का ये प्रीपेड रिचार्ज प्‍लान, 8 रुपये में देता है 1GB डेटा, वैलिडिटी 90 दिन

    Mon Jul 5 , 2021
    मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के पास अपने यूजर्स के लिए कई प्रीपेड प्लान्स मौजूद हैं, Jio Prepaid Plans मार्केट में इस वजह से काफी पॉपुलर हैं क्योंकि यह कम कीमत में यूजर्स को बढ़िया बेनिफिट्स ऑफर करते हैं। कंपनी के पास एक ऐसा प्लान भी मौजूद है जो यूजर्स को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved