
इंदौर। देपालपुर पुलिस (Depalpur Police) ने क्षेत्र के एक ऐसे रसूखदार को फार्म हाउस (Farm House) पर छापा (Raid) मारकर गिरफ्तार (Arrested) किया है, जिससे लोग डरते थे। उसके पास से हथियार भी जब्त किए गए है। उसका नाम गुंडा लिस्ट में डाल दिया गया है।
देपालपुर टीआई मीना करनावत ने बताया कि गुड्डू उर्फ दशरथ निवासी तिलक मार्ग का बेटमा रोड ( Betma Road) पर घर और पास में फार्म हाउस (Farm House) जैसा प्लॉट है। पुलिस ने वहां दबिश देकर बिना लाइसेंस की पिस्टल, 12 बोर की बंदूक, धारदार धारिया और एक कार जब्त की है। गुड्डू पर करीब 8 मामले दर्ज हंै। वह रसूखदारी दिखाकर जमीन के मामले निपटाता था। उसके खिलाफ कई लोग गुप्त शिकायतें कर चुके थे, लेकिन कोई सामने नहीं आता था। कल पुलिस (Police) ने सूचना के बाद दबिश देकर कार्रवाई की। साथ ही थाने की गुंडा लिस्ट में भी उसका नाम जोड़ा गया है। उधर यह बात सामने आ रही है कि बीते दिनों भाजपा (BJP) से जुड़े एक शख्स से गुड्डू का विवाद चल रहा था, जिसका खामियाजा इस कार्रवाई के रूप में उसे उठाना पड़ा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved