बड़ी खबर

rajasthan-crisisः प्रियंका गांधी के संपर्क में हैं सचिन पायलट, सम्मानजनक घर वापसी की कोशिश

  • राहुल चाहते हैं पायलट की वापसी
  • पायलट समर्थक 18 विधायकों की याचिका पर आज सुनवाई

जयपुर। राजस्थान में करीब 10 दिनों से जारी सियासी घमासान को लेकर आज हाईकोर्ट में एक बार फिर से सुनवाई होनी है। इस बीच सचिन पायलट  ने हाईकोर्ट जाने के साथ ही कांग्रेस के टॉप लीडरशिप से संपर्क बनाए रखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पायलट ने अयोग्यता नोटिस को हाईकोर्ट में चुनौती जरूर दी है, मगर इसके साथ ही पार्टी में अपनी मांगे पूरी करवाने को लेकर प्रियंका गांधी से लगातार संपर्क में बने हुए हैं।
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि सचिन पायलट बीते तीन-चार दिनों से हर रोज महासचिव प्रियंका गांधी से फोन पर बात कर रहे हैं। हालांकि, दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इसका पता नहीं चल पाया है। राजस्थान मामले में ये अहम डेवलपमेंट ऐसे वक्त में आया है, जब अशोक गहलोत सरकार पायलट की अगुवाई में असंतुष्ट विधायकों के खिलाफ एक्शन के लिए प्लान बी तैयार करने में जुटी है। इससे पहले प्रियंका गांधी ने सचिन पायलट को मनाने के लिए उन्हें सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात कराने की बात कही थी, लेकिन पायलट ने प्रियंका के इस ऑफर को ठुकरा दिया था। बताया जा रहा है कि इसी के बाद कांग्रेस ने पायलट पर कार्रवाई की।
उधर, कांग्रेस में घमासान के बीच बीजेपी अभी भी वेट एंड वॉच की स्थिति में है। पार्टी किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहती। पूनिया ने 19 जुलाई को साफ कर दिया कि उनकी पार्टी गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाएगी। सचिन पायलट को बीजेपी में शामिल करने के सवाल पर पूनिया ने कहा कि वे किसी को न्योता देने नहीं जा रहे हैं। अगर कोई आता है तो उसका स्वागत है।
राजस्थान में पार्टी की योजनाओं से वाकिफ एक वरिष्ठ बीजेपी कहते हैं, इस पॉइंट पर आने के बाद अगर मौके का फायदा नहीं उठाया गया, तो ये बुद्धिमानी नहीं, बेवकूफी होगी। वहीं, सूत्र ने कहा कि पार्टी ने अपनी राजस्थान यूनिट के नेताओं से कहा है कि वो गहलोत खेमे में विधायकों के जीतने की संभावना पर नजर बनाए रखे।
उधर, जयपुर में सचिन पायलट समर्थक 18 विधायकों की याचिका पर आज सुनवाई जारी रहेगी। आज का दिन अहम इसलिए है। आज इसपर फैसला आ सकता है। शुक्रवार को याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने हाइकोर्ट ने 21 जुलाई शाम 5:30 बजे तक रोक लगा दी थी। इसका मतलब था कि तब तक विधानसभा के स्पीकर विधायकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकेंगे।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पायलट की वापसी चाहते हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सचिन की सम्मानजनक वापसी का माहौल बनाने के प्रयास में हैं। कांग्रेस सचिन पायलट को वापसी का एक और मौका देने के पक्ष में हैं। कांग्रेस के सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बागियों के प्रति नरम रुख अपनाने का आग्रह किया है।

Share:

Next Post

सिमी ग्रेवाल ने खोला राज,कहा एक शक्तिशाली शख्स ने किया मेरा करियर नष्ट

Mon Jul 20 , 2020
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कई बॉलीवुड सेलेब्स अपनी राय बेबाकी से रख रहे हैं। वहीं कंगना रनौत भी अपने बयानों को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। कंगना रनौत ने सुशांत के सुसाइड के बाद से कई सनसनीखेज बयान दिए हैं। […]