बड़ी खबर व्‍यापार

राजस्थान रोडवेज ने जनवरी 2021 में कमाए 117 करोड़

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने आमजन को सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराते हुए जनवरी-2021 में 3.61 करोड़ किलोमीटर बसें संचालित कर 1.84 करोड़ यात्रियों को सफर कराया तथा कोरोना के संक्रमण काल में 117 करोड़ रुपए से ज्यादा की आय अर्जित की।

रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान आन्दोलन के कारण बसों का संचालन बाधित होने व सर्दियों के मौसम के बाद भी राजस्थान रोडवेज ने आमजन को सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराते हुए जनवरी में 3.61 करोड़ किलोमीटर व 2.16 लाख परिचक्र संचालित कर 117 करोड़ से ज्यादा राजस्व अर्जित किया।


सिंह ने बताया कि राजस्थान रोडवेज द्वारा आमजन को सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नो-मास्क नो-एन्ट्री का सख्ती से पालना से लोगों में रोडवेज के प्रति विश्वास बढऩे से यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई, जिससे राजस्व भी बढ़ा।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान रोडवेज ने अक्टूबर में 86.33 करोड़, नवम्बर में 109 करोड़, दिसम्बर में 110 करोड़ राजस्व अर्जित किया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अजय चौटाला एक साल बाद फिर पहुँचे तिहाड़ जेल

Thu Feb 18 , 2021
चंडीगढ़। जेबीटी भर्ती मामले में 10 साल की सजा काट रहे जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ़ अजय सिंह चौटाला वापस तिहाड़ जेल में लौट गए। वहीं इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला भी अगले सप्ताह तिहाड़ लौटेंगे। कोरोना महामारी की वजह से चौटाला पिता-पुत्र का करीब एक साल जेल से बाहर […]