
कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कद्दावर नेता अमित शाह कल दो दिवसीय बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंच रहे हैं। उनके दौरे से पहले ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में एकबार फिर भगदड़ मचती दिख रही है। टीएमसी नेता राजीब बनर्जी ने आज विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 22 जनवरी को पार्टी के विभिन्ने पदों से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अमित शाही की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved