व्‍यापार

राखी पर बहन को गिफ्ट करें ये स्मार्टफोन, शानदार हैं फीचर्स और कैमरा

नई दिल्ली. रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है. यह त्योहार 3 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा. ऐसे में अगर आप समझ नहीं पा रहे हैं कि बहन को क्या गिफ्ट देना चाहिए तो आज हम आपको बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. जो कि आपके बजट में होगें.

Moto G6 –

इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,299 रुपये है और इसमें 5.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. फोन में 1.8GHz का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल है. फोन में डुअल सिम को सपोर्ट करता है और फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें पहला 12 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 3000mAh की बैटरी दी गयी है जो टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Nokia 6.1 –

नोकिया के इस हैंडसेट के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. नोकिया 6.1 में 5.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोटोग्राफी के लिए रियर में 16 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 3000mAh की बैटरी दी गयी है.

Vivo U10

Vivo का U10 बजट सेगमेंट में शानदार स्मार्टफोन है. इसमें 3 GB RAM+32 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है, और इस वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपये है. इस फोन में 6.35 इंच का HD+ डिस्प्ले लगा है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 665 AIE प्रोसेसर दिया है. खास बात यह है कि इसमें 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी लगी है. (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मोदी ने रूपाणी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

Sun Aug 2 , 2020
नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए रविवार को कहा है कि उन्होंने राज्य के विकास में प्रभावी योगदान दिया है। श्री रूपाणी का आज 62वां जन्मदिन है। श्री मोदी ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया, “गुजरात के मुख्यमंत्री श्री […]