मनोरंजन

Rakul Preet Singh को ये बोल्‍ड अवतार पड़ गया मंहगा, हुई Oops Moment का शिकार

मुंबई। कई बार एक्ट्रेस ऐसे कपड़े पहनकर घर से निकल पड़ती हैं कि वही कपड़े उनके सिर का दर्द बन जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर एक बॉलीवुड हसीना (Bollywood Actress) की ऐसी तस्वीर कैमरे में कैद हुई जिसे देखकर हो सकता है कि आप भी शर्म से पानी-पानी हो जाए.
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) हैं. अभिनेत्री की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो इतने ज्यादा पतले कपड़े की मैक्सी ड्रेस पहनी (wear maxi dress) हुई हैं कि कैमरे की लाइट पड़ते ही सब कुछ झलक गया.


सामने आई तस्वीरों में आप देखेंगे कि रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) मैक्सी ड्रेस काले रंग की पहने हुई हैं. जो इतनी ज्यादा ट्रांसपेरेंट (more transparent) है कि उसके अंदर कुछ समीज वगैरह पहनने की जरूरत है. हालांकि एक्ट्रेस ने ड्रेस के अंदर कोई भी समीज नहीं पहनी जिस वजह से जैसे ही वो कैमरे के सामने आई और लाइट पड़ी तो उनके अंडरगॉर्मेंट्स झलक गए. इसके साथ ही उनका Oops Moment कैमरे में कैद हो गया.
रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर को बॉलीवुडपेप नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है.
काफी वक्त पहले से ऐसी खबरें आ रही थीं कि रकुल और जैकी (Jackky Bhagnani) एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन इन अफवाहों पर मुहर तब लगी जब एक्टर ने खुद तस्वीर शेयर की थी. ये तस्वीर जैकी ने रकुल के जन्मदिन पर शेयर कर एक प्यार भरा पोस्ट लिखा था. तस्वीर में दोनों एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए थे.
जैकी भगनानी जाने माने प्रोड्यूसर वासु भगनानी के बेटे हैं. बतौर हीरो फिल्मी करियर ठीक नहीं रहा जिसके बाद एक्टर ने बतौर प्रोड्यूसर कई फिल्मों में हाथ आजमाया. इन फिल्मों में ‘सरबजीत’, ‘कुली नंबर 1’, ‘दिल जंगली’, ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’, ‘बेल बॉटम शामिल हैं. वहीं रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की बात करें तो वो हिंदी सिनेमाजगत की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इन फिल्मों में ‘अय्यारी’, ‘शिमला मिर्च’, ‘दे दे प्यार दे’ और ‘सरदार का ग्रैंड सन’ शामिल है.

Share:

Next Post

संसद का बजट सत्र: पहले दिन राष्ट्रपति का अभिभाषण, फिर पेश किया जाएगा बजट

Sun Jan 30 , 2022
नयी दिल्ली । इस वर्ष संसद (Parliament) के बजट सत्र (Budget Session) की शुरुआत सोमवार को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में संबोधन (President’s Address) के साथ होगी। बजट (Budget) सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी और दूसरा चरण 14 मार्च से […]