
अयोध्या। उत्तरप्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण में 1100 करोड़ का खर्च आएगा। अब तक ऑनलाइन के माध्यम से 100 करोड़ रुपए का चंदा आ चुका है, जबकि ट्रस्ट का लक्ष्य देश के 4 लाख गांवों में 11 करोड़ परिवारों से सम्पर्क कर चंदा जुटाने का है। ट्रस्ट के अनुसार पूरा मंदिर बनने में साढ़े 3 साल का वक्त लगेगा। मंदिर का प्लान मुंबई, मद्रास, गुवाहाटी, रुडक़ी के इंजीनियरों द्वारा तैयार किया जा रहा है। सभी इंजीनियरों के सामंजस्य के बाद जो नक्शा बनकर सामने आएगा उसके अनुसार जल्द ही मंदिर की नींव को लेकर काम शुरू किया जाएगा। यह देश का पहला ऐसा मंदिर होगा, जिसमें हजारों कारसेवक जुटेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved