मनोरंजन

रणवीर सिंह ने खुद पॉर्न स्टार जॉनी सिन्स को किया था कॉन्टैक्ट, काम करने के लिए ऐसे हुए थे तैयार

नई दिल्‍ली (New Dehli)। रणवीर सिंह उन एक्टर्स में से हैं जो एक्सपैरिमेंट (experiment)करने में विश्वास रखते हैं। कई बार वह कुछ ऐसा करते हैं जिसके बारे में कोई सोच (any thought)भी नहीं सकता जैसे कि हाल ही में किया उनका पॉर्न स्टार जॉनी सिन्स (porn star johnny sins)के साथ विज्ञापन। क्या आप जानते हैं कि रणवीर ने खुद इस विज्ञापन के लिए जॉनी को कॉन्टैक्ट किया था। अब रणवीर ने कैसे जॉनी को इस विज्ञापन में काम करने का ऑफर दिया और कैसे उन्हें करने के लिए मनाया यह आपको बताते हैं।

रणवीर ने किया जॉनी को कॉन्टैक्ट


अब यह तो आप जानते हैं कि रणवीर का यह विज्ञापन सेक्शुअल हेल्थ से जुड़ी टैबलेट्स का है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक जब रणवीर को इसका ऑफर मिला तो वह इसके लिए तुरंत तैयार थे और जब उन्हें पता चला कि इसमें जॉनी सिन्स को भी जोड़े जाने की बात हो रही है तो उनकी एक्साइटमेंट और बढ़ गई। जब विज्ञापन कंपनी सोच ही रही थी कि जॉनी से कैसे बात की जाए तभी रणवीर ने अपनी टीम को जॉनी को इंस्टाग्राम पर कॉन्टैक्ट करने को कहा। इसके 1 हफ्ते बाद ही जॉनी ने अपना कॉन्टैक्ट साइन कर लिया।

रणवर ने क्या बात की

वेबसाइट के मुताबिक रणवीर ने पहले जॉनी से कुछ कॉमन टॉपिक्स के बारे में बात की। एक-दूसरे के काम के बारे में डिस्कस किया। इसके बाद रणवीर ने भारत में सेक्शुअल स्वास्थ्य के सामाजिक मुद्दे पर जोर दिया। जॉनी तुरंत मान गए और उन्होंने विज्ञापन करने के लिए हां कह दिया।

जॉनी फिर 2 दिन के लिए भारत आए और शूट किया। अब रणवीर और जॉनी का यह विज्ञापन काफी चर्चा में है और अब तक इसे अच्छा ही रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि जिस तरह से यह विज्ञापन बना है यानी टीवी शोज को लेकर, इससे टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई खफा हैं। रश्मि का आरोप है कि इस विज्ञापन के जरिए उन्होंने टीवी इंडस्ट्री और यहां काम करने वाले लोगों का अपमान किया है। यह विज्ञापन टीवी इंडस्ट्री पर तमाचा है।

Share:

Next Post

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज यूपी में करेगी प्रवेश

Fri Feb 16 , 2024
लखनऊ (Lucknow)। कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश (Enter Uttar Pradesh border) करेगी। चंदौली के नौबतपुर (Naubatpur of Chandauli) से पदयात्रा करते हुए यात्रा पड़ाव बाजार में रात्रि विश्राम करेगी। राहुल गांधी प्रधानमंत्री […]