बड़ी खबर व्‍यापार

RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस, जानिए ग्राहकों को पैसा वापस मिलेगा या नहीं

डेस्‍क। भारतीय रिजर्व बैंक (Rbi) ने पुणे स्थित शिवाजी राव भोसले (Shivaji Rao Bhosle) सहकारी बैंक (Bank) का लाइसेंस रद्द कर दिया है। अब यह बैंक किसी भी प्रकार का बिजनेस नहीं कर पाएगा। बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावना न होने के कारण केंद्रीय बैंक ने यह फैसला लिया है। आरबीआई ने कहा कि इसके अतिरिक्त बैंक बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करता है।

98 फीसदी ग्राहकों को वापस मिलेगा पूरा पैसा
जमाकर्ताओं की बात करें, तो इस संदर्भ में रिजर्व बैंक ने कहा कि इस बैंक को चालू रखना इसके जमाकर्ताओं के हितों के साथ खिलवाड़ करना है। आरबीआई ने कहा कि बैंक ने जो आंकड़े दिए हैं, उसके अनुसार 98 फीसदी जमाकर्ताओं को जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) से उनकी जमा राशि के एवज में पूरा पैसा मिलेगा।


परिसमापन पर प्रत्येक जमाकर्ता डीआईसीजीसी (DICGC) से पांच लाख रुपये की मौद्रिक सीमा तक अपनी जमा राशि के एवज में जमा बीमा दावा प्राप्त करने का हकदार होगा। आसान शब्दों में समझें, तो डीआईसीजीसी के तहत बैंक डूबने या बंद होने की स्थिति में जमाकर्ताओं को पांच लाख रुपये तक का डिपॉजिट मिल जाता है।

ग्राहक पूरे विश्वास के साथ बैंकों में अपना पैसा जमा कराते हैं, लेकिन कई बार बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियमों के अनुसार काम नहीं कर पाते। ऐसे में केंद्रीय बैंक इनपर कार्रवाई करता है। आरबीआई ज्यादातर बैंकों पर जुर्माना लगाता है। लेकिन कुछ परिस्थितियां में ग्राहकों की सुरक्षा के हित में उसे लाइसेंस भी रद्द करना पड़ता है।

आरबीआई के मुताबिक बैंक का बने रहना उसके जमाकर्ताओं के हित में नहीं था। बैंक अपनी खराब वित्तीय स्थिति की वजह से मौजूदा जमाकर्ताओं को पूरा भुगतान करने में असमर्थ होगा। आरबीआई ने महाराष्ट्र के रजिस्ट्रार ऑफ को-ऑपरेटिव सोसाइटीज को शिवाजी राव भोसले सहकारी बैंक लिमिटेड को बंद करने के लिए ऑर्डर जारी करने को कह दिया गया है।

Share:

Next Post

आज से कोविड मरीजों का इलाज भी नहीं करेंगे

Tue Jun 1 , 2021
जूडा हड़ताल का दूसरा दिन भोपाल। स्टायपंड (stypand) में वृद्धि सहित अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर मध्यप्रेदश (Madhya Pradesh) में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल ( strike) का आज दूसरा दिन है। पहले दिन जहां डॉक्टरों ने सामान्य चिकित्सा सेवा का विरोध किया था तो वहीं आज दूसरे दिन कोविड मरीजों ( covid patients) के […]