img-fluid

रिलायंस रिटेल में 7500 करोड़ रुपये के निवेश की तैयारी में सिल्‍वर लेक

September 04, 2020

नई दिल्‍ली। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब रिलायंस रिटेल में विनेवश को आगे बढ़ा रहे हैं। प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक रिलायंस रिटेल और अमेरिकी इन्वेस्टर सिल्वर लेक के बीच विनिवेश को लेकर बातचीत जारी है।

रिपोर्ट के मुताबिक सिल्वर लेक रिलायंस रिटेल में 1.7-1.8 फीसदी हिस्सेदारी 7500 करोड़ रुपये में खरीद सकती है। इस डील को लेकर रिलायंस रिटेल की वैल्यू 4.3 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार मुकेश अंबानी रिलायंस रिटेल में विनिवेश को लेकर कई निवेशकों से बातचीत कर रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में फ्यूचर ग्रुप के बिजनेस का अधिग्रहण रिलायंस रिटेल ने किया है।

उल्‍लेखनीय है कि जब कोविड-19 की महामारी से जब पूरा देश जूझ रहा था तब मुकेश अंबानी ने आरआईएल को कर्ज मुक्त बनाने के लक्ष्य से जियो प्‍लेटफॉर्म्‍स में विनिवेश पर काम किया। मुकेश अंबानी ने 13 वैश्विक निवेशकों से जियो प्‍लेटफॉर्म्‍स में 20 अरब डॉलर (1.5 लाख करोड़ रुपये) से ज्यादा का निवेश करवाया। सिल्वर लेक ने भी जियो प्‍लेटफॉर्म्‍स में 10,202 करोड़ रुपये का निवेश किया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • राउत के बाद गृहमंत्री देशमुख ने कंगना को धमकाया

    Fri Sep 4 , 2020
    कहा कंगना को महाराष्ट्र में रहने का हक नहीं मुंबई बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के तथाकथित सुसाइड कांड में जैसे-जैसे सीबीआई ईडी और नारकोटिक्स के साथ-साथ अब आईबी की भी जांच तेज होती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ ड्रग एंगल सामने आने के बाद सुशांत मामले को जोर-शोर से उठाने वाली बॉलीवुड की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved