
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना से होने वाली मौतें थमी रही। हालांकि, प्रदेश में 648 नए संक्रमित (648 newly infected) मिले, लेकिन इसके उलट 845 मरीज रिकवर (845 patient recovered) होने के बाद सक्रिय केसों का आंकड़ा कम होकर 5542 पर आ गया। प्रदेश में शनिवार को बूंदी व पाली ऐसे जिले रहे, जहां से एक भी नया संक्रमित नहीं मिला।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को प्रदेश के अजमेर में 17, अलवर में 13, बांसवाड़ा में 21, बारां में 12, बाड़मेर में 7, भरतपुर व भीलवाड़ा में 9-9, बीकानेर में 24, चित्तौड़गढ़ में 8, चूरू में 12, दौसा में 5, धौलपुर में 6, डूंगरपुर में 4, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में 10-10 नए मरीज मिले। जबकि, जयपुर में सर्वाधिक नए मरीज मिलने का सिलसिला कायम रहा। यहां शनिवार को 225 नए पॉजिटिव पाए गए।
जयपुर के अलावा जोधपुर में सर्वाधिक 55 नए मरीज मिले। इसके अलावा जैसलमेर में 4, जालोर में 7, झालावाड़ में 19, झुंझुनूं में 10, करौली में 5, कोटा में 45, नागौर में 7, प्रतापगढ़ में 3, राजसमंद में 38, सवाई माधोपुर में 15, सीकर में 11, सिरोही में एक, टोंक में 5 तथा उदयपुर में 31 नए पॉजिटिव मिले।प्रदेश में शनिवार को 845 मरीज रिकवर होने के बाद सक्रिय केसों का आंकड़ा कम होकर 5542 पर आ गया। जबकि, बूंदी व पाली ऐसे जिले रहे, जहां से एक भी नया संक्रमित नहीं मिला। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved