img-fluid

Remo D’Souza ने हनी सिंह के गाने पर उड़ाये ताश के पत्ते

March 08, 2021

नई दिल्ली। मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह ताश के पत्ते उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं सिर्फ इतना ही नहीं इस पूरे वीडियो में रेमो (Remo D’Souza) हनी सिंह के गाने पर एक्सप्रेशन दे रहे हैं जिसे देखकर फैन्स को काफी मजा आ रहा है और वह उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

 

आपको बता दें कि रेमो ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिस पर अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. 
रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इसलिए भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है क्योंकि कुछ महीने पहले ही उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके कारण वह हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे. और एक बार फिर से उन्हीं पूरी तरह स्वस्थ्य देखकर फैन्स को काफी अच्छा लग रहा है. जहां तक इस वीडियो की बात करें इसमें रेमो (Remo D’Souza) हनी सिंह और नुसरत भरुचा का सुपरहिट गाना Saiyaan Ji पर जबरदस्त एक्सप्रेशन देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में रेमो कभी ताश के पत्ते, तो कभी हेड फोन तो कभी आग जलाते हुए दिख रहे हैं. रेमो का स्टाइल फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.



बता दें, रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) फिल्म डायरेक्शन के साथ-साथ कई बड़ी फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुके हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1995 में की थी. साल 2000 में ‘दिल पे मत ले यार’ फिल्म में उन्होंने कोरियोग्राफी की. रेमो डिसूजा ने ‘फ्लाइंग जट’, ‘रेस 3’, ‘फालतू’, ‘एबीसीडी’, ‘एबीसीडी 2’ और ‘स्ट्रीट डांसर’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. इसके अलावा वो कई रियलिटी शो में भी नजर आ चुके हैं. रेमो डिसूजा डांस प्लस शो में मुख्य जज की भूमिका निभाते हैं.

Share:

  • Myanmar में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की फिर फायरिंग, एक की मौत

    Mon Mar 8 , 2021
    यांगून। Myanmar में सैन्य तख्तापलट (military coup) के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। खबरों के मुताबिक पुलिस ने रविवार को देश की पूर्व राजधानी बागान में प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर फायरिंग की घटनाओं के वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं पुलिस की हिरासत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved