डेस्क: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के कार्यकाल के आखिरी दिन अच्छे दिन नहीं रहे. खासतौर पर पिछले 48 घंटे ब्लिंकन के लिए काफी मुश्किल भरे रहे. ब्लिंकन गाजा में इजरायल-हमास युद्ध के दौरान लिए गए अपने विवादास्पद फैसलों को लेकर आलोचना का सामना कर रहे हैं.
दरअसल, अमेरिका के विदेश मंत्री के तौर पर एंटनी ब्लिंकन अपनी आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे, जो उनके लिए एक बुरा सपना बन गया. उन्हें जिस तरह की विदाई की उम्मीद थी, वह उनसे कोसों दूर रही. क्योंकि उन्हें गाजा युद्ध को कवर करने वाले दो पत्रकारों की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हलचल तब हो गई जब एक स्वतंत्र पत्रकार सैम हुसैनी ने अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन से तब सवाल किया जब वे गाजा में 15 महीने तक चले युद्ध के दौरान जो बाइडेन के प्रशासन के लिए फैसलों और नीतियों का बचाव कर रहे थे.
हुसैनी ने जोर देते हुए सवाल किया, “अम्नेस्टी इंटरनेशनल से लेकर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) तक सभी कह रहे हैं कि इजरायल गाजा में जनसंहार और उन्मूलन कर रहा है और आप मुझे प्रक्रिया का सम्मान करने के लिए कह रहे हैं?” कुछ ही देर बाद विदेश मंत्री से तकरार के बाद जब सैम ने चुपचाप बैठने की कोशिश की. इस दौरान सुरक्षा कर्मी पत्रकार की डेस्क पर आए और उन्हें जबरदस्ती उठाने लगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved