img-fluid

एबी रोड पर पेड़ काटने से गुस्साए रहवासी ने टीम से छीनी मशीनें… हंगामा

March 01, 2025

  • ट्रांसप्लांट किए बगैर वर्षों पुराने सुंदर पेड़ों को काटे जाने का विरोध, जमा हुई भारी भीड़, पुलिस भी पहुंची

इंदौर। आज सुबह विजयनगर थाने से लेकर सत्यसांई के बीच बनाए जाने वाले फ्लायओवर को लेकर सडक़ के दोनों ओर पेड़ काटे जाने का काम विभिन्न टीमों द्वारा शुरू किया गया तो वहीं रहने वाला एक रहवासी पेड़ काटे जाने को लेकर गुस्सा हो गया और उसने वहां पहुंची टीम की मशीनें छीन लीं और टीम के कर्मचारियों को फटकार लगाई। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। रहवासी बीच सडक़ पर मशीन लेकर बैठा रहा।


पहले मेट्रो के लिए विजयनगर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई की गई थी और आज सुबह फिर एबी रोड पर बनने वाले फ्लायओवर के लिए सडक़ के दोनों छोर पर लगे कदम और अन्य प्रजातियों के वर्षों पुराने पेड़ों को काटा जा रहा था। वहां टीमें पहुंची थीं, जो विभिन्न प्रकार की मशीनें लिए हुए थीं और उन्हीं की मदद से मंगलसिटी के सामने के हिस्सों में लगे वर्षों पुराने पेड़ों को काटने के दौरान क्षेत्र का ही एक रहवासी राजेंद्र बाफना पहुंचा और उसने टीम के कर्मचारियों को फटकार लगाई और कहा कि वर्षों पहले पेड़ों की छंटाई की बात कही गई थी और साथ ही उनके ट्रांसप्लांट के बारे मेंं निगम अधिकारियों ने कहा था, लेकिन पेड़ों को ट्रांसप्लांट किए बैगर काटा जा रहा है। उसने कर्मचारियों की मशीनें छीन लीं और अपने पास रख ली। काफी देर तक सडक़ किनारे विवाद चलता रहा और वहां भीड़ जमा हो गई। बाद में विजनयगर थाने के पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि निगम के अधिकारियोंं को भी सूचना दी गई है। वे भी मौके पर पहुंच रहे हैं।

Share:

  • थॉम्पसन का दावा: 'एलियन आएगा और 12 हजार लोगों को उठा ले जाएगा'

    Sat Mar 1 , 2025
    नई दिल्‍ली। खुद को समय यात्री बताने वाले शख्स ने साल 2025 के लिए कुछ चौंकाने वाली भविष्यवाणियां (Predictions) की हैं। इसे लेकर इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है। एल्विस थॉम्पसन (Elvis Thompson) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने 5 तारीखों का जिक्र किया है। उनका मानना है कि इन खास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved