
इंदौर। आज सुबह विजयनगर थाने से लेकर सत्यसांई के बीच बनाए जाने वाले फ्लायओवर को लेकर सडक़ के दोनों ओर पेड़ काटे जाने का काम विभिन्न टीमों द्वारा शुरू किया गया तो वहीं रहने वाला एक रहवासी पेड़ काटे जाने को लेकर गुस्सा हो गया और उसने वहां पहुंची टीम की मशीनें छीन लीं और टीम के कर्मचारियों को फटकार लगाई। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। रहवासी बीच सडक़ पर मशीन लेकर बैठा रहा।

पहले मेट्रो के लिए विजयनगर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई की गई थी और आज सुबह फिर एबी रोड पर बनने वाले फ्लायओवर के लिए सडक़ के दोनों छोर पर लगे कदम और अन्य प्रजातियों के वर्षों पुराने पेड़ों को काटा जा रहा था। वहां टीमें पहुंची थीं, जो विभिन्न प्रकार की मशीनें लिए हुए थीं और उन्हीं की मदद से मंगलसिटी के सामने के हिस्सों में लगे वर्षों पुराने पेड़ों को काटने के दौरान क्षेत्र का ही एक रहवासी राजेंद्र बाफना पहुंचा और उसने टीम के कर्मचारियों को फटकार लगाई और कहा कि वर्षों पहले पेड़ों की छंटाई की बात कही गई थी और साथ ही उनके ट्रांसप्लांट के बारे मेंं निगम अधिकारियों ने कहा था, लेकिन पेड़ों को ट्रांसप्लांट किए बैगर काटा जा रहा है। उसने कर्मचारियों की मशीनें छीन लीं और अपने पास रख ली। काफी देर तक सडक़ किनारे विवाद चलता रहा और वहां भीड़ जमा हो गई। बाद में विजनयगर थाने के पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि निगम के अधिकारियोंं को भी सूचना दी गई है। वे भी मौके पर पहुंच रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved