• img-fluid

    रीवा : भाई ने मोबाइल पर गंदी फिल्म देखने के बाद बहन से किया दुष्‍कर्म, फिर मां के सामने ही कर दी हत्‍या

  • July 27, 2024

    रीवा (Rewa) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसपर यकीन करना मुश्किल है। जावा इलाके में 13 साल के किशोर (Teenager) ने अपनी 9 साल की बहन (Sister) के साथ रेप किया फिर मां के सामने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मां ने बेटे को डांटने या पुलिस के हवाले करने की बजाय सबूत छुपाने में उसकी मदद की। बहनों ने भी आरोपी का साथ दिया और कीड़े के काटने से मौत की बात बताई। मामले का खुलासा करके पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है। यह घटना 24 जुलाई को घटित हुई थी।

    पुलिस ने एसआईटी गठित की
    पुलिस को जब 9 साल की बच्ची की मौत का पता चला तो मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया जिसमें रेप और गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई। पुलिस के आईजी, डीआईजी और एसपी ने जांच के लिए गांव का दौरा किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआईटी का गठन किया।


    पुलिस को घरवालों पर हुआ शक
    परिवार में चार लड़कियां, एक लड़का और माता-पिता सहित छह सदस्य हैं। घर में दरवाजे नहीं थे ऐसे में कोई भी आसानी से अंदर आ सकता था। जहां पर मासूम की मौत हुई वहां वह अपने 13 साल के भाई के साथ सो रही थी। दो बहने और मां अलग सो रहे थे। पुलिस ने करीब 50 लोगों से पूछताछ की और हर बार शक घरवालों पर गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर सभी के बयान अलग-अलग थे। आखिर में उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया

    मां के सामने गला घोंटकर मारा
    जानकारी के अनुसार, 12 साल की उम्र से लड़के को गलत आदत पड़ गई थी। आजकल फोन में पोर्न वीडियो आसानी से मिल जाते हैं। 13 साल के भाई ने इसे देखने के बाद साथ सो रही बहन का मुंह दबाकर रेप किया। जब बहन ने कहा कि वह पिता को इसकी जानकारी देगी। तब किशोर डर गया और उसने गला दबाकर उसे मारने की कोशिश की। जब उसे लगा की बहन मर गई है तो मां को इसके बारे में बताया। मां वे लड़की को चेक किया तो उसकी सांसे चल रही थी। इसके बाद किशोर ने मां के सामने ही उसे गला दबाकर मार दिया। इस दौरान बहनें भी उठ गईं। चारों ने मिलकर घटना को छुपाने के लिए सभी को कीड़ा काटने की बात बताई। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है।

    Share:

    लोकसभा में युवाओं का प्रतिशत बेहद कम, ट्रांसजेंडर को भी मिले आरक्षण; संसद में पेश निजी विधेयक

    Sat Jul 27 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। संसद के बजट सत्र(budget session of parliament) के दौरान गर्मा गरम बहस(heated debate) के अलावा कई सांसदों ने प्राइवेट मेंबर बिल(Private Member Bill) भी पेश किए हैं। इसमें प्राइवेट सेक्टर (private sector)में आरक्षण, लोकसभा में युवाओं को आरक्षण, बिहार के दलितों को स्पेशल पैकेज जैसी मांगें शामिल हैं। शुक्रवार को कांग्रेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved