
रीवा । एक दिन पूर्व सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जयस्तंभ चौक के समीप एक पत्रकार के साथ लूट एवम मारपीट की घटना घटित हुई थी। जिसमें घटना मेें शामिल दो आरोपियों को पत्रकार साथियों की मदद से तुरन्त गिरफ्तार करवा दिया गया, घटना मेे शामिल आरोपी पुराने चैन स्नेचर लुटेरे तस्कर है। जिनके विरूद्ध शहर के अलग अलग थानों मेे लूट चोरी मारपीट के दर्जनों मामले दर्ज है, जैसे ही इन आरोपियों को पुलिस थाने ले कर पहुंची तो इन अपराधियों का बॉस जो अपराधियों का पड़ोसी भी है वो लगातार सिविल लाइन पुलिस पर दबाव बनाता रहा है। सिविल लाइन पुलिस ने मामले को सिटी कोतवाली थाना भेज दिया। वहां पर भी थाना प्रभारी कोतवाली ने अपने मन मुताबिक एफआईआर कि, न की पीडि़त पत्रकार के बताए अनुसार वहीं अब लूट के आरोपियों को थाने से रिलीज करवाने के लिए दलाल पत्रकार और पुलिस का प्रयास जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved