विदेश

बगदाद के ग्रीन जोन में रॉकेट गिरा, इस्लामिक स्टेट के इसमें शामिल होने की आशंका


बगदाद । इराक की राजधानी बगदाद के ग्रीन जोन में कत्युशा रॉकेट गिरा है। इससे हालांकि कोई जानमाल का नुकसान नहीं पहुंचा है। इराकी सेना ने इसकी जानकारी दी। इराकी संयुक्त अभियान कमांड के मीडिया दफ्तर ने बयान जारी कर बताया कि यह रॉकेट पूर्वी बगदाद के कनात अल जैश से दागे गए जो ग्रीन जोन के एक खाली घर पर गिरा। इस इलाके में ही अमेरिकी दूतावास और कुछ इराक के प्रमुख सरकारी कार्यालय हैं।

इस हमले की किसी भी समूह ने फिलहाल जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन अमेरिका सेना के सैन्य ठिकाने और ग्रीन जोन पर रॉकेट तथा मोर्टार से लगातार हमला किया जाता रहा है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई के लिए इराकी सेना के समर्थन में 5000 से ज्यादा अमेरिकी सेना को यहां तैनात किया हुआ है।

Share:

Next Post

दाल का स्‍वाद बढ़ाने कोंकणी स्‍टाइल में लगाएं तड़का

Sun Aug 30 , 2020
कोंकणी स्टाइल में बनने वाली दाल आपके खाने को स्पेशल बना देगी। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी- सामग्री : अरहर दाल- 1 कप हींग- चुटकी भर कटी हुई हरी मिर्च- 3 नमक- स्वादानुसार इमली- 1/4 चम्मच सूखी लाल मिर्च- 2 करी पत्ता- 10 नारियल तेल- 2 चम्मच धनिया पत्ती- 2 चम्मच विधि : अरहर दाल […]