मुंबई। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने न्यूजीलैंड (new zealand) के खिलाफ दूसरे टी20 में शतक लगाकर तहलका मचा दिया। उन्होंने माउंट माउनगनुई (mount maunganui) में खेले गए मुकाबले में 51 गेंदों में 111 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी के साथ सूर्यकुमार एक कैलेंडर ईयर में दो शतक लगाने वाले भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए। रोहित शर्मा ने ऐसा 2018 में किया था।
इस तूफानी पारी के कुछ क्षणों के बाद रोहित शर्मा का 11 साल पुराना ट्वीट फिर से वायरल हो गया, जहां उन्होंने सूर्यकुमार यादव के बारे में भविष्यवाणी की थी कि वह भविष्य में देखने योग्य खिलाड़ी होंगे। 10 दिसंबर 2011 को रोहित ने ट्वीट किया था कि अभी चेन्नई में बीसीसीआई अवॉर्ड्स का काम पूरा हुआ। कुछ रोमांचक क्रिकेटर आ रहे हैं। भविष्य में देखने योग्य मुंबई से सूर्यकुमार यादव होंगे। रोहित के इसी ट्वीट को राजस्थान रॉयल्स ने रिट्वीट किया है, जबकि कई फैंस ने रोहित शर्मा को विजनरी बताया है, जबकि एक क्रिकेट फैन का कहना है कि रोहित इस बारे में जानते थे। एक अन्य क्रिकेट प्रशंसक ने लिखा है कि धन्यवाद रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव का समर्थन करने के लिए, अब वे वर्ल्ड क्रिकेट पर राज कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved