इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पीपल्याहाना चौराहे पर फिर लगे ठेले, मुनादी कर हटाए

  • हॉकर्स झोन बनाकर दिए… लेकिन कई लोगों ने फिर सडक़ किनारे डेरा जमाया

इन्दौर। नगर निगम ने कुछ दिनों पहले ही बंगाली और तीन इमली ब्रिज के बोगदों में स्ट्रीट वेंडरों को जगह दी थी और वहां दुकानों का संचालन भी हो रहा है, लेकिन इसी बीच दो दिन से पीपल्याहाना चौराहा और सर्विस रोड के आसपास के हिस्सों में सडक़ किनारे फिर ठेले लगने लग गए तो आज सुबह निगम टीम वहां पहुंची और मुनादी कर उन्हें हटाया।

सर्विस रोड के आसपास के हिस्से में पूर्व में भी लगने वाली दुकानों के खिलाफ निगम की टीमें कार्रवाई कर चुकी हैं और वहां सडक़ घेरकर व्यापार करने वालों की सामग्री जब्त कर ली गई थी। बाद में निगमायुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर मार्केट और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने तीन इमली, बंगाली ब्रिज के बोगदों में स्ट्रीट वेंडरों के लिए जगह अलाट की थी और वहां अधिकांश स्ट्रीट वेंडरों ने अपना कामकाज शुरू कर दिया है। बंगाली चौराहे से लेकर होलकर प्रतिमा के आसपास लगने वाले सब्जी व फलों के ठेले अब नहीं लग रहे हैं, जबकि पीपल्याहाना और उसकी सर्विस रोड के आसपास फिर से सडक़ घेरकर ठेले लगाने का सिलसिला शुरू हो गया था।


आज सुबह निगम अधिकारी अश्विन जनवदे और बबलू कल्याणे के नेतृत्व में रिमूवल टीम ने वहां मुनादी कर दुकानदारों को चेतावनी दी, लेकिन जब वे नहीं हटे तो निगम टीम ने सामान जब्ती की चेतावनी दी तो दुकानदार वहां से रवाना हो गए। अधिकारियों के मुताबिक चार-पांच दिन तक लगातार वहां अभियान चलाया जाएगा। पीपल्याहाना तालाब के समीप ही निगम द्वारा बेहतर सुविधाओं वाला आकर्षक झोन भी तैयार किया जा रहा है। वहां विभिन्न स्ट्रीट वेंडरों के लिए ओटले तैयार किए जा रहे हैं। आने वाले 20 से 25 दिनो में हाकर्स झोन का काम पूरा होने की उम्मीद है।

Share:

Next Post

50 फीसदी कर्मचारियों को निकालने के बाद भी संतुष्ट नहीं हैं मस्क, आज फिर से कर सकते हैं छंटनी

Mon Nov 21 , 2022
वाशिंगटन। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क एक बार फिर से कर्मचारियों की छंटनी पर विचार कर रहे हैं। ट्विटर के 50 फीसदी कर्मचारियों को निकालने के बाद भी वे संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानो वे पूरी टीम को ही बदलना चाह रहे हों। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार मस्क […]