• img-fluid

    पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग में 1000 करोड़ रुपये का घोटाला, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई यह योजना

  • November 12, 2024

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के शिक्षा विभाग (Education Department) में एक और बड़ा घोटाला (Big Scam) सामने आया है। विभाग में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का टैब भ्रष्टाचार (Tab Corruption) की भेंट चढ़ गया है। पश्चिम बंगाल सरकार की छात्रों (Student) के लिए सबसे बड़ी योजनाओं में से एक “तरुण का सपना” योजना में भ्रष्टाचार सामने आया है। इस योजना में राज्य सरकार कक्षा 11 और 12 के छात्रों को पढ़ाई के वास्ते टैबलेट खरीदने के लिए पैसे का भुगतान करती है। कक्षा 11 और 12 के छात्रों को टैबलेट खरीदने के लिए उनके बैंक खाते में सीधे तौर पर 10,000 रुपये दिए जाते हैं। इस बार टैबलेट खरीद के पैसे में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है।

    राज्य भर में ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के 16 लाख से अधिक छात्र हैं। इस ‘तरुण का सपना’ योजना पर करीब 1600 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में कई छात्रों को उनके बैंक खातों में “तरुण का सपना” के 10,000 रुपये नहीं मिले। इसे लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है। स्वपन मंडल (जीएस, बांगियो शिक्षा परिषद) ने कहा कि 16 लाख छात्र प्रभावित हुए हैं। इस भ्रष्टाचार के लिए सरकार जिम्मेदार है।


    जानकारी के अनुसार, मुर्शिदाबाद के सालार स्कूल की 15 छात्राओं की टैब आवंटन राशि बिहार के किशनगंज के एक फर्जी खाते में चली गयी है। मुर्शिदाबाद जिले के दसवीं और ग्यारहवीं कक्षा की आवंटित टैब राशि कुछ स्कूलों को वापस कर दी गई है, जिसमें से 17 स्कूलों के 4881 छात्रों के खाते में लगभग 4 करोड़ 84 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि जमा की गई है। उधर, मुर्शिदाबाद के सालार स्कूल की 15 छात्राओं की ट्यूशन फीस बिहार के किशनगंज के एक फर्जी खाते में चली गई है।

    वहीं, पश्चिमी मिदनापुर जिले के 450 स्कूलों में से 27 स्कूलों में 165 छात्रों का अकाउंट हैक कर लिया गया है, जहां से टैब के पैसे गायब हो गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक स्वपन सामंत ने कहा कि हमने पहले ही जांच शुरू कर दी है और एफआईआर भी शुरू हो चुकी है।

    बताया जा रहा है कि टैब घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए मालदा के वैष्णव नगर से एक को गिरफ्तार किया गया था। पूर्वी बर्दवान थाने की पुलिस ने हसन शेख नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। मालदार वैष्णव नगर और पूर्वी बर्दवान जिला पुलिस ने संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया। यह युवक एक साइबर कैफे का मालिक है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस युवक के खिलाफ टैब घोटाले में शामिल होने के सबूत मिले हैं।

    इस मामले में विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच ईडी से करानी चाहिए। हर एक जगह पर भ्रष्टाचार हो रहा है। वहीं, सत्ताधारी टीएमसी के नेता कुणाल घोष ने कहा, अभी जामताड़ा जैसे बहुत सारे गैंग यह सब काम कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है। लेफ्ट और बीजेपी को इसके लिए चिंता करने के कोई जरूरत नहीं है।

    Share:

    चीन में 62 साल के बूढ़े ने दर्जनों लोगों पर दौड़ाई कार, 35 की मौत और 43 घायल

    Tue Nov 12 , 2024
    बीजिंग। चीन (China) के झुहाई (Zhuhai) में 62 साल के एक बुजुर्ग (Old Men) ने लोगों के समूह पर कार (Car) चढ़ा दी। इससे 35 लोगों की मौत (Death) हो गई। जबकि 43 अन्य घायल (Injuring) हुए हैं। चीन सरकारी टेलीविजन सीसीटीवी ने मंगलवार को बताया कि चीन के दक्षिणी शहर झुहाई में सोमवार शाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved