बैतूल! जिला मुख्यालय के सदर स्थित केनरा बैंक के एटीएम (Canara Bank ATM) में शनिवार की रात चोरों ने गैस कटर की मदद से सेंध लगाते हुए 13 लाख रुपये उड़ा ले गए। इस घटना को मास्क पहने हुए तीन चोरों ने अंजाम दिया। रविवार सुबह घटना की सूचना बैंक प्रबंधन द्वारा पुलिस को देने के बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है। एटीएम सहित आसपास के सीससीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही एटीएम में चोरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved