बड़ी खबर व्‍यापार

Punjab में GST fake billing के 700 करोड़ रुपए के घोटाले का पर्दाफाश

चंडीगढ़। पंजाब स्टेट जी.एस.टी. के इन्वेस्टिगेशन विंग के अधिकारियों द्वारा आज पंजाब, दिल्ली और हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों में नकली बिलिंग का नैटवर्क बनाने एवं चलाने और सरकार को टैक्स की अदायगी किए बिना धोखाधड़ी के साथ अलग-अलग फर्मों को 122 करोड़ रुपए से अधिक की आई.टी.सी. पास करने और फ़ायदा कमाने के दोष में 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

विभाग की टीमों द्वारा इन कार्यवाहियों, जिसमें तांबे के स्क्रैप और हौजऱी की वस्तुओं के काम में पंजाब और राज्य से बाहर फर्में बनाने और इसके बाद इसको राज्य में अलग-अलग लाभार्थी फर्मों को देना शामिल है, के लिए सुबूत इकठ्ठा करने के लिए अभियुक्तों की रिहायश समेत खन्ना शहर के कई स्थानों पर तलाशी और बरामदगी की कार्यवाही की गई। नकली फर्मों द्वारा प्राप्त आई.टी.सी. का प्रयोग अलग-अलग व्यापारियों के माल के स्थानीय यातायात को समर्थन करने के लिए की जाती थी।

पिछले साल मोबाइल विंग जालंधर द्वारा तांबे का स्क्रैप ले जा रहे वाहन को पकडऩे के बाद विभाग को नैटवर्क के बारे में पता चला था और जांच में यह सामने आया था कि यह माल स्थानीय तौर पर खरीदा गया था जबकि ई-वे और इनव्आइस किसी अन्य फर्म से तैयार किए गए थे। विस्तृत जांच से पता चला कि राज्यों में फैला हुआ 44 फर्मों का एक नैटवर्क है जो स्थानीय ग़ैर रजिस्टर्ड वितरकों द्वारा की गई खरीद में से बनती टैक्स देनदारी के निपटारे के लिए नकली आई.टी.सी. बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। तलाशी मुहिमों के दौरान अलग-अलग फर्मों से सम्बन्धित दस्तावेज़ और तैयार किए गए नकली इनव्आइस और ई-वे शेयर करने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फ़ोन ज़ब्त कर लिए गए। नैटवर्क द्वारा कुल नकली बिलिंग 700 करोड़ से अधिक होने की संभावना है, जबकि तैयार की गई आईटीसी और टैक्स चोरी 122 करोड़ से अधिक है। नकली नैटवर्क के विभिन्न लाभपात्रियों और इसमें शामिल अन्य साथियों के बारे में भी सुबूत इकठ्ठे किए गए हैं।

संयुक्त डायरैक्टर (इन्वेस्टिगेशन), पटियाला की निगरानी अधीन सहायक कमिश्नर एम.डब्ल्यू. पटियाला के नेतृत्व वाली टीम द्वारा जी.एस.टी. एक्ट की धारा 132 का उल्लंघन के लिए आज सात आरोपियों में से पाँच को गिरफ्तार किया गया। जबकि अन्य को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में विनोद कुमार, मनिन्दर शर्मा, सन्दीप सिंह, अमरिन्दर सिंह और सन्नी मेहता शामिल हैं और सभी लुधियाना के खन्ना से सम्बंधित है । (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Big Basket की 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदेगा Tata group

Sun Mar 14 , 2021
मुंबई। टाटा समूह (Tata group) अलीबाबा द्वारा संचालित ऑनलाइन किराना विक्रेता बिग बास्केट (Big Basket) में 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) को दी गयी सूचना के अनुसार टाटा समूह बिग बास्केट में 64.3 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है। अलीबाबा एक चीनी कंपनी है, […]