बड़ी खबर

विधानसभा चुनावों से पहले गुजरात में 71.88 करोड़ रुपये जबकि हिमाचल प्रदेश में 50.28 करोड़ रुपये बरामद


नई दिल्ली । भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने बताया कि विधानसभा चुनावों से पहले (Before Assembly Elections) गुजरात में (In Gujarat) 71.88 करोड़ रुपये (Rs. 71.88 Crore), जबकि हिमाचल प्रदेश में (In Himachal Pradesh) 50.28 करोड़ रुपये (Rs. 50.28 Crore) बरामद हुए (Recovered) ।


चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले नकदी, शराब, ड्रग्स, कीमती धातुओं और अन्य मुफ्त सामानों की जब्ती पहले ही रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। राजस्व खुफिया निदेशालय ने मुंद्रा बंदरगाह पर 64 करोड़ रुपये के खिलौने और सामान की तस्करी का पता लगाया है। गुजरात में, जहां चुनाव 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को होने हैं, वहां चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव की घोषणा के कुछ दिनों के भीतर ही जब्ती 71.88 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

चुनाव आयोग ने बताया कि हिमाचल में निकाय चुनावों के दौरान 9.03 करोड़ रुपये की जब्ती की गई थी, जबकि विधानसभा चुनाव की वोटिंग से एक दिन पहले जब्ती की राशि 50.28 करोड़ रुपये पहुंच गई है। हिमाचल प्रदेश में शनिवार को मतदान होगा। कांग्रेस को उम्मीद है कि वह एक बार फिर से राज्य में सरकार बनाएगी, जबकि बीजेपी को उम्मीद है कि इस बार रिवाज बदलेगा और राज्य में पुनः सरकार की वापसी होगी। कांग्रेस को उम्मीद है कि हिमाचल में जो हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा है, वह जारी रहेगी। हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर शनिवार 12 नवंबर, 2022 को मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा।

हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने प्रचार में खूब मेहनत की। गुरुवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में रैलियों को संबोधित किया।

Share:

Next Post

आधी रात को पेट्रोप पंप पर की तोडफोड़, फायरिंग कर सामान लेकर भागे

Fri Nov 11 , 2022
ग्वालियर। बिजौली थाना क्षेत्र (Bijauli police station area) में एक पेट्रोल पपं पर आधी रात को आधा दर्जन लोगों ने तोडफोड (sabotage) कर दी। पंप संचालक का आरोप है कि हमलावरों ने गोलियां (the attackers fired) भी चलाई और सामान भी लूटकर भाग गए। पुलिस को खबर मिली तो मौके पर पहुंची। फिलहाल हमलावरों की […]