
जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्रातंर्गत बल्देवबाग में बीती रात गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान जमकर बवाल हुआ। देखते ही देखते दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गये और दोनों से जमकर चाकू चले। जिसमें एक पक्ष से ननि का कर्मी व अन्य लोग घायल हुए तो वहीं दूसरी ओर से गणेश समिति के लोगों को भी चोटे आई है। जिन्हें उपचार के लिये गोलबाजार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
बंधक बनाकर किया हमला
पुलिस को घायल सीएच रामाराव ने बताया कि वह नगर निगम के प्रकाश विभाग में कार्यपालन यंत्री कार्यालय में भृत्य के पद पर पदस्थ है। उक्त आरोपीगण उसे जबरदस्ती बंधक बनाकर शारदा रोडवेज ले गये। जहां बंद कर उसके साथ हाथ घूसो से मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसकी पीठ व सीने व हाथ पैर में चोटे आ गई। उसकी चीख पुकार सुन अन्य लोग आये तो सभी आरोपी भाग गये। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved