img-fluid

रूस ने यूक्रेन में गैस पाइपलाइन को विस्फोट से उड़ाया, ऑयल डिपो पर घुएँ का गुबार दिखा

February 27, 2022


नई दिल्ली । रूस (Russia) ने आज यूक्रेन (Ukraine) में गैस पाइपलाइन (Gas Pipeline) को विस्फोट से उड़ाया (Blew up), ऑयल डिपो पर (At Oil Depot) घुएँ का गुबार (Ballooning of Smoke) दिखा । रूस ने यूक्रेन के तेल और गैस संसाधनों पर कई हमले किए हैं। राजधानी कीव से 40 किलोमीटर दूर वासिलकीव ऑयल टर्मिनल को मिसाइल से निशाना बनाया है। ये जानकारी डेली मेल की रिपोर्ट से सामने आई है।


डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी यूक्रेन के एक शहर खारकीव व में रूस की सीमा के करीब एक गैस पाइपलाइन भी विस्फोट से उड़ा दी गई है। वीडियो फुटेज में टर्मिनल में लगी आग को साफ देखा जा सकता है। इस हमले के बाद उठा गुबार सार इलाके में फैल गया है। राजधानी कीव में जहरीली हवा की चेतावनी दी गई।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के मीडिया ने वासिलकीव हमले की जगह पर आग की लपटों और काले बादलों को आसमान में उड़ने की फुटेज साझा की है।

रविवार की तड़के रूस के विस्फोटों से दो यूक्रेन के शहर हिल गए हैं, क्योंकि व्लादिमीर पुतिन ने अपने आक्रमण को तेज कर दिया है।
संयुक्त राष्ट्र ने रविवार को पहला आधिकारिक मौत का आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि संघर्ष में अब तक कम से कम 240 नागरिक मारे गए हैं।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार की रात एक अज्ञात महिला संघर्ष का नया शिकार बन गई, जब एक रूसी तोपखाने के गोले ने खारकीव में 9 मंजिला आवासीय अपार्टमेंट ब्लॉक को मारा, जिससे अंदर वह अंदर बैठी थी।

Share:

  • Oppo ने लॉन्च किया जबरदस्त बैटरी लाइफ वाला अपना पहला Tablet, फीचर्स ने उड़ाया गर्दा

    Sun Feb 27 , 2022
    नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो (Oppo) ने हाल ही में अपना पहला टैबलेट, Oppo Pad लॉन्च कर दिया है. कमाल के डिस्प्ले और जबरदस्त बैटरी लाइफ के साथ इस टैब में आपको और भी कई सारे दिलचस्प फीचर्स मिलेंगे. आपको बता दें कि इस टैबलेट को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved