
मॉस्को। रूस ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन ने जपोरिझिया स्थिति न्यूक्लियर पावर प्लांट पर बड़ा हमला किया है। हमले की वजह से प्लांट यूक्रेनी ग्रिड से कट गया है। रूसी न्यूज एजेंसी तास के मुताबिक, यूरोप के सबसे बड़े इस पावर प्लांट से बिजली का उत्पादन तो पहले ही बंद किया जा चुका है, लेकिन यहां मौजूद परमाणु ईंधन को सुरक्षित बनाए रखने के लिए भी बिजली की जरूरत होती है।
रूस का आरोप है कि यूक्रेन बार-बार इस प्लांट को अपने ग्रिड से काटने के लिए हमला कर रहा है, ताकि परमाणु हादसा हो और इसके लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया जा सके। बृहस्पतिवार को भी यूक्रेन ने इसी मकसद से हमला किया, जिससे प्लांट फिर ग्रिड से हट गया है। जाहिर है इससे परमाणु हादसे की आशंका बढ़ गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved