
भोपाल। सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह (Sadhna Singh) ने महिला दिवस (Women’s Day) के अवसर पर नारी शक्ति को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने चार माताओं को प्रमाम भी किया है। उन्होंने अपने ट्वीटर पर लिखा कि ‘आज मैं चार मां को प्रमाम करती हूं। पहली मेरी भारत माता जिससे मुझे भारतीय होने गर्व है। दूसरी मेरी मां सुशीला जिनकी वजह से मेरा वजूद है। तीसरी मेरी सासू मां सुंदरदेवी जिनकी वजह से मुझे ऐसी पति मिले हैं, जो मां-बहन और बेटियों के मान-सम्मान में उनके साथ में रहते हैं। साधना सिंह ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि ‘और चौथी मां वो हैं जिन्होंने भारत देश को ऐसा प्रधानमंत्री दिया जिसने दुनिया में जाकर भारत देश का नाम रोशन किया है। सभी मां को मैं प्रणाम करती हूं। श्रीमती साधना सिंह (Sadhna Singh) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर सभी नारी शक्ति को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति संपूर्ण जगह में नारी चेतना के रूप में जानी जाती है। नारी वंदनीय है, पूज्यनीय है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved