
भोपाल। भोपाल (Bhopal) की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने बेटियों को कंट्रोल (Control Daughters) करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि अगर बेटी किसी विधर्मी (Heretic) के यहां जाने की कोशिश करती है और आपकी बात नहीं मानतीं तो उसकी टांगे तोड़ देना। यह बयान उन्होंने भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस (Congress) बीजेपी (BJP) पर हमलावर हो गई है और पार्टी पर नफरक फैलाने का आरोप लगा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में प्रज्ञा ठाकुर कहती नजर आ रही है कि मन को मजबूत कर लेना और इतना मजबूत कर लेना कि अगर लड़की आपकी बात नहीं मानती और किसी विधर्मी के घर जाने की जिद करती है तो उसकी टांगे तोड़ने में भी कोई कसर मत छोड़ना।
उन्होंने कहा, जो संस्कारों से नहीं मानती, जो बातों से नहीं मानती, उसे ताड़ना देनी पड़ती है। उसके भले के लिए अगर आपको उसे मारना पड़े, पीटना पड़े तो पीछे मत हटिए क्योंकि माता-पिता जब प्रताड़ना देते हैं तो उसके भले के लिए देते हैं।
उन्होंने आगे कहा, ऐसी बच्ची जो हटी है, संस्कारों को नहीं मानती, बड़ों की इज्जत नहीं करतीं और घर से भागने को तैयार हैं, उनके लिए सतर्क रहो। उन्हें मारकर पीटकर, समझा कर बुझाकर, प्यार से, जैसे भी हो घर से जाने मत दो।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved