img-fluid

सैफ अली खान को MP हाईकोर्ट से बड़ा झटका, पुश्तैनी संपत्ति विवाद पर 25 साल पुराना फैसला रद्द

July 04, 2025

भोपाल। भोपाल नवाब हमीदुल्ला खान (Nawab Hamidullah Khan) की पुश्तैनी संपत्ति (ancestral property) को लेकर चल रहे लंबे समय से विवाद में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (Madhya Pradesh High Court) ने बड़ा फैसला सुनाया है। जबलपुर हाई कोर्ट ने भोपाल ट्रायल कोर्ट के 25 साल पुराने फैसले को रद्द करते हुए मामले की दोबारा सुनवाई का आदेश दिया है। इस आदेश से अभिनेता सैफ अली खान को कानूनी झटका लगा है।

क्योंकि यह संपत्ति उनकी परदादी साजिदा सुल्तान से जुड़ी है, जिन्हें पहले ही पूरी पैतृक संपत्ति दे दी गई थी। हाई कोर्ट ने साफ निर्देश दिया है कि ट्रायल कोर्ट एक साल के भीतर इस संपत्ति विवाद की सुनवाई पूरी कर नया फैसला सुनाए। यह मामला नवाब हमीदुल्ला खान के अन्य वारिसों की उस अपील से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत संपत्ति का न्यायसंगत बंटवारा मांगा है।


उल्लेखनीय है कि नवाब की बड़ी बेगम की बेटी साजिदा सुल्तान को ट्रायल कोर्ट ने संपूर्ण पैतृक संपत्ति दे दी थी, जिसे अब अन्य वारिसों ने चुनौती दी है। हाई कोर्ट के वकील हर्षित बारी ने कहा कि अब इस विवाद की दोबारा सुनवाई होगी और नया फैसला तय करेगा कि नवाब की अरबों की संपत्ति का हक वास्तव में किसे और कितना मिलना चाहिए।

Share:

  • कोलकाता गैंगरेप के आरोपी पर नया खुलासा, प्रिंसिपल ने 7 साल पहले पुलिस को लिखी थी ​चिट्ठी

    Fri Jul 4 , 2025
    कोलकाता: साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले (law college gang rape case) में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा को लेकर नई-नई बातें सामने आ रही हैं. लॉ कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल देबाशीष चट्टोपाध्याय द्वारा 2018 में मोनोजीत के व्यवहार को लेकर कोलकाता पुलिस मुख्यालय को भेजा गया एक पत्र आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved