भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

समता 15 से और स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 16 अक्टूबर से चलेगी

भोपाल। भोपाल से होकर गुजरने वाली दो जोड़ी ट्रेनें और मिल गई हैं। इनमें समता स्पेशल व स्वर्ण जयंती स्पेशल शामिल है। अप-डाउन की ये चारों ट्रेनें कोरोना संक्रमण के पूर्व चलने वाली नियमित समता व स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस के दिन व समय पर ही चलेंगी। समता स्पेशल 15 अक्टूबर से और स्वर्ण जयंती स्पेशल 16 अक्टूबर से चलेगी। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को सहूलियत होगी। विशाखापट्टनम से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली समता स्पेशल (02807) 15 अक्टूबर से चलेगी। हजरत निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम जाने वाली समता स्पेशल (02808) 17 अक्टूबर से चलेगी। विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती स्पेशल (02803) 16 अक्टूबर से और हजरत निजामुद्दीन-विशाखापटटनम स्पेशल (02804) 18 अक्टूबर से चलेगी।

पंजाब मेल व झेलम भी जल्द चलेंगी
भोपाल व हबीबगंज स्टेशन से होकर गुजरने वाली पंजाब मेल व झेलम एक्सप्रेस को भी जल्द चलाया जाएगा। मध्य रेलवे मुंबई जोन ने पहले ही ट्रेनों को चलाने की सहमति दे दी थी अभी तक चलने की तारीखें तय नहीं हुई हैं।

Share:

Next Post

मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर बैठक

Mon Oct 12 , 2020
भोपाल। विनेका बड़ा देव शिव मंदिर प्रांगण की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में इस बात पर चिंता जाहिर की गई की, मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण बढ़ रहा है। उन्नतिशील आदिवासी युवा महासभा कल्याण समिति के संस्थापक एवं संरक्षक आरके इनवाती के निर्देश अनुसार बैठक रखी गई […]