देश

सनातन विवाद: बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- स्टालिन को पागलखाने की जरूरत है

भोपाल: मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ऑफिशियल चैनल ने सोशल साइट पर एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो मे पंडित धीरेंद्र डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन पर दिए विवाद पर अपनी राय रख रहे हैं. उनके मुताबिक, स्टालिन को पागलखाने ले जाने की जरूरत है. डीएमके के नेता का दिमाग खराब हो गया है. पंडित धीरेंद्र ने कहा कि सनातन तो अनंत काल तक रहेगा. उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. हजारों की संख्या में लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ‘कुछ लोग तो सनातनी होकर भी सनातन की जड़ें काटते हैं. हम न्यूज पढ़ रहे थे. तमिलनाडु के कोई स्टालिन हैं. उनकी बुद्धि फिर गई. ऐसा लग रहा है उनका दिमाग फिर गया है, पागलखाने की जरूरत है. वो कह रहे हैं सनातक को मिटा देना चाहिए. सनातन को खत्म कर देना चाहिए. अरे भाईसाहब सनातक तब तक रहेगा, जब तक सूरज-चांद रहेगा. तुम्हारी दादा-परदादा चले गए, तुम भी चले जाओगे, सनातन को मिटाना दूर की बात है, सनातन के एक बच्चे को तुम मिटा नहीं पाओगे. हमारी प्रार्थना है सभी से सनातन के खिलाफ ऐसी बात कहने वालों को मुंह तोड़ जवाब दें. ताकि, वे यहां से अपना बोरिया-बिस्तर बांध लें.’ उन्होंने कहा कि सनातन बोलने के खिलाफ वो लगातार बोलते रहेंगे. जनता को इसका जवाब देना चाहिए.


स्टालिन खुद डेंगू-मलेरिया की संतान हैं- पंडित प्रदीप मिश्रा
मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने छिंदवाड़ा में कहा कि जो व्यक्ति ऐसी बयान बाजी कर रहा है पहले उससे पूछा जाए कि क्या उनके माता और पिता पूर्वज सनातन नहीं थे. उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि जो हमारे सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया और कोरोना कहता है वह खुद ही डेंगू, मलेरिया और कोरोना की संतान है. बता दें, प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा छिंदवाड़ा में 5 सितंबर से 9 सितंबर तक श्री शिव महापुराण करने पहुंचे हैं.

Share:

Next Post

वर्षों तक संघ से जुड़े स्वयंसेवकों ने बनाया नया राजनीतिक दल

Sat Sep 9 , 2023
22 साल तक संघ प्रचारक रहे अभय जैन ने बनाई जनहित पार्टी, चुनाव लड़ेंगे या नहीं इसका निर्णय कल होने वाली पहली बैठक में करेंगे इन्दौर (Indore)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हालांकि सीधे-सीधे कभी राजनीति में नहीं आया, अलबत्ता भाजपा को हर चुनाव में मदद अवश्य करता रहा है। इंदौर में लम्बे समय तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक […]