img-fluid

संजय खान की पत्नी जरीन का निधन, 81 की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट, सदमे में परिवार

November 07, 2025

नई दिल्ली. वेतरन एक्टर (actor) संजय खान (Sanjay Khan) की पत्नी जरीन कतरक (Zareen Katrak) ने 81 साल की उम्र में दम तोड़ दिया है. शुक्रवार यानी 7 नवंबर की सुबह जरीन को अचानक से कार्डियक अरेस्ट (cardiac arres) आया, जिसके चलते उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा. पूरा खान परिवार सदमे में है.

कौन थी जरीन कतरक?
12 जुलाई, 1944 में जन्मीं जरीन भारतीय एक्ट्रेस, इंटीरियर डिजाइनर और कुकबुक की लेखिका थीं. साल 1960 के दौरान जरीन ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. बहुत कम समय के लिए ये एक्टिंग फील्ड में एक्टिव रहीं. इसके बाद जरीन ने संजय खान से शादी कर ली थी.


जरीन का जन्म बेंगलुरु के पारसी परिवार में हुआ था. इन्होंने कॉलेज में पढ़ाई नहीं की. स्कूल के बाद से जरीन क्रिएटिविटी औऱ बिजनेस वर्ल्ड में आ गई थीं. संजय खान की पत्नी के रूप में और बतौर एक्ट्रेस भी जरीन को जाना-पहचाना गया. जरीन ने साल 1963 में फिल्म ‘तेरे घर के सामने’ से डेब्यू किया था. तीन साल बाद जरीन ने संजय से शादी कर ली थी. फिल्म ‘एक फूल दो माली’ में जरीन ने बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर का काम किया था.

क्या थी संजय और जरीन की लव स्टोरी?
रिपोर्ट्स की मानें तो संजय और जरीन की पहली मुलाकात एक बस स्टॉप पर हुई थी. दोनों के पहली ही नजर में एक-दूसरे को देखकर प्यार हो गया था. दोनों ने साल 1966 में शादी की. तबसे दोनों साथ रहे. बच्चों को भी लाइफ में सेटल किया.

इसी साल जुलाई के महीने में जरीन ने धूमधाम से अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. बेटी सुजैन खान ने जरीन की कुछ कैंडिड तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने लिखा था- मामा मिया, कितनी खूबसूरत मां हैं आप. ब्यूटीफुल मम्मी को बर्थडे की शुभकामनाएं. मैं जो भी लाइफ में करती हूं या फिर बनाती हूं, आप जैसा कहती हैं वैसा ही करती हूं और वो अपने आफ में बेहद खूबसूरत बात है. मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं आपकी बेटी हूं. यूनिवर्स आपको बचाकर रखेगा, जिससे आप सभी के चेहरों पर मुस्कान ला सको.

बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग जरीन कतरक का निधन पर शोक जता रहे हैं. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं. अंतिम संस्कार कब और कहां होना है, इसकी जानकारी अबतक नहीं मिल पाई है.

Share:

  • सूरत से ‘इको क्रांति’ का आरंभ, श्री श्री रविशंकर संग आर्ट ऑफ लिविंग का प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान

    Fri Nov 7 , 2025
    सूरत (गुजरात) [भारत].  सूरत (Surat) , जो पहले से ही भारत (India) का सबसे स्वच्छ नगर (Clean city) कहलाता है, अब बनने जा रहा है — “भारत का सर्वाधिक हरित नगर।” आर्ट ऑफ लिविंग के Sri Sri Rural Development Programme & Sustainability (SSRDP) और सूरत महानगरपालिका (SMC) के मध्य हुए सहमति ज्ञापन (MoU) के अंतर्गत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved