img-fluid

संजय राउत का बड़ा दावा, ‘भारत-पाकिस्तान का पूरा मैच फिक्स था, 1000 करोड़ रुपया…’

September 15, 2025

मुंबई: भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच दुबई (Dubai) में खेले गए क्रिकेट मैच (Cricket Match) को लेकर भारत में सियासी हंगामा जारी है. इस बीच उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने दावा किया है कि ये पूरा मैच फिक्स था. इस मैच से पाकिस्तान को 1000 करोड़ रुपये का फायदा हुआ.

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सोमवार (15 सितंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘मैच होना सरकार की निर्लजता है. दुबई, अबूधाबी या ट्रंप के मैदान, कहीं भी मैच हुआ हो. अगर भारत-पाकिस्तान मैच खेला है तो ये हमारे फौज का, शहीदों का, महिलाओं का अपमान है. मैच खेलने से क्या सिंदूर वापस आएगा?”


उन्होंने कहा, ”मैच होने से 1000 करोड़ रुपया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिला है. डेढ़ लाख करोड़ रुपये का सट्टा लगा. पूरा मैच फिक्स था. उसमें से 50 हजार करोड़ रुपया पाकिस्तान को गया.”

संजय राउत ने कहा, ”आईएमएफ और एशियन डेवलपमेंट बैंक से आपने कहा कि लोन नहीं दें. क्योंकि ये पैसा आतंकवादी गतिविधि में इस्तेमाल होगा. कल जो भारत की मदद से पाकिस्तान को पैसा मिला, उसका क्या. अमित शाह के बेटे जय शाह ने पैसे दिए. ये तो आतंकवाद में ही पैसे का इस्तेमाल होगा. सुनिल गावस्कर का मैं धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने इस मैच को अनुमति दी.”

Share:

  • बीमारियों की रोकथाम के लिए मान सरकार का प्लान, हर घर डॉक्टर पहुंचाने का लक्ष्य

    Mon Sep 15 , 2025
    डेस्क: पंजाब (Pujab) में बाढ़ (Flood) का पानी भले ही उतर गया हो, लेकिन असली काम तब शुरू होता है जब सरकार हालात सामान्य करने के लिए गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचे. आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने इसी सोच के साथ काम शुरू किया, और आज पूरे पंजाब में लोग खुद कह रहे हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved