
नई दिल्ली। अभिनेत्री सारा अली खान (actress sara ali khan) श्री अमरनाथ यात्रा (Pilgrimage to Amarnaath) पर पहुंची हैं। पवित्र यात्रा पर आई (came on a holy journey) सारा के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) हो रहे हैं। हाली ही में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने परिजनों के साथ बाबा बर्फानी की यात्रा को पूरा किया है। ऑनलाइन सामने आए वीडियो के अनुसार, अभिनेत्री सारा पवित्र गुफामें दर्शन करने के बाद नीचे जाती हुईं नजर आ रही हैं।
#ShriAmarnathjiYatra2023#WATCH | Actress Sara Ali Khan undertakes Shri Amarnath Ji Yatra.@PMOIndia @HMOIndia @MinOfCultureGoI @MIB_India@tourismgoi@OfficeOfLGJandK @PIB_India @DDNewslive @DivComKash @Divcomjammu @PIBSrinagar@ShriSasb pic.twitter.com/MOYUUD9AOs
— Information & PR, J&K (@diprjk) July 20, 2023
इस दौरान वह अपनी टीम और सुरक्षाकर्मियों से घिरी हुई दिख रही हैं। उन्होंने मैचिंग पैंट के साथ फिरोजी जैकेट पहना था और गले में लाल चुन्नी डाली हुई है। उन्होंने माथे पर लाल टीका भी लगाया हुआ है। जम्मू-कश्मीर में शिवभक्तों के लिए मौसम अनुकूल बना हुआ है। बरसात के बीच पारंपरिक बालटाल और पहलगाम रूट से यात्रा जारी है। हाईवे को छोड़कर मौसम ने यात्रा में अधिक खलल नहीं डाला है। गुरुवार भी पवित्र गुफा में हजारों श्रद्धालुओं ने हाजिरी देकर सुख समृद्धि की सामना की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved