
रियाद। सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने अपने नागारिकों को चेतावनी(Warning) दी है कि अगर उन्होंने कोरोना वायरस(Corona virus) की ‘रेड लिस्ट’ (Red List) में शामिल देशों की यात्रा(Travel) की तो उन्हें 3 साल के लिए यात्रा करने पर प्रतिबंध (Travel ban for 3 years) लगाया जाएगा। सऊदी अरब(Saudi Arabia) ने यह चेतावनी कोरोना के नए वेरिएंट के फैलने के बाद उसके प्रसार पर काबू पाने के मकसद से दी है। ऐसे सऊदी नागरिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शामिल है। रेड लिस्ट में शामिल देशों में भारत, पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात आदि देशों को शामिल कर रखा है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए ने गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। उसने बताया कि मई महीने में सऊदी के कुछ नागरिकों को मार्च 2020 के बाद पहली बार बिना अधिकारियों की अनुमति के विदेश जाने की अनुमति दी थी लेकिन उन्होंने यात्रा नियमों का उल्लंघन किया था। अधिकारियों ने कहा कि अगर अब कोई यात्रा नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved