
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) (State Bank Of India (SBI)) ने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही (First Quarter of FY 2021-22) (अप्रैल-जून) के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए।
एसबीआई (SBI) को अप्रैल से जून के दौरान 6,504 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। यह पिछले साल की समान तिमाही में 4,189.34 करोड़ रुपये था। बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 55.25 फीसदी बढ़ा है। बैंक को पहली बार एक तिमाही में 6,500 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक की कुल एकल आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 77,347.17 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 74,457.86 करोड़ रुपये थी। एसबीआई का एनपीए जून के अंत में घटकर 5.32 फीसदी रह गया, जो पिछले साल जून के अंत में 5.44 फीसदी था। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी जून में घटकर 1.7 फीसदी हो गया, जो एक साल पहले 1.8 फीसदी था।
इसके अलावा समीक्षाधीन अवधि में समेकित आधार पर स्टेट बैंक शुद्ध लाभ 55 फीसदी बढ़कर 7,379.91 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,776.50 करोड़ रुपये था। इसी तरह समेकित आधार पर कुल आय 87,984.33 करोड़ रुपये से बढ़कर 93,266.94 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 5.06 फीसदी बढ़कर 18,975 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल समान तिमाही में 18,061 करोड़ रुपये था। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved