बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

दिल्ली में सांसदों की बैठक में शामिल हुए CM शिवराज सिंह

– प्रदेश में बाढ़ की स्थिति, राहत एवं बचाव कार्य से कराया अवगत

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) मध्यप्रदेश में बाढ़ की स्थिति का हवाई निरीक्षण करने के बाद बुधवार शाम को नई दिल्ली पहुंचे और यहां मध्यप्रदेश के सांसदों के साथ प्रदेश से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक (attended the meeting of MPs in Delhi) में भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की। बैठक में नव नियुक्त केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और डॉ. वीरेन्द्र कुमार खटीक को सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री चौहान ने बैठक की शुरुआत में ग्वालियर, चंबल संभाग में भारी बारिश से आयी बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया और राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में प्रभारी राष्ट्रीय सचिव, संगठन सचिव, प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि ग्वालियर और चंबल संभाग के भिण्ड, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, मुरैना और ग्वालियर जिले प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि वे अभी बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ से हुए नुकसान और राहत कार्यों का जायजा लेते हुए आये हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से जिला प्रशासन से सतत संपर्क बनाये हुए हैं। बचाव कार्यों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और वायु सेना के हेलीकॉप्टरों की मदद से अभी तक लगभग 8 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। बचाव अभियान अभी जारी है। मुख्यमंत्री चौहान ने केन्द्र द्वारा दी गई मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद ज्ञापित किया।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मोहम्मद सुलेमान ने दृष्य एवं श्रव्य माध्यम द्वारा कोविड-19 से संबंधित जानकारी का प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने कोविड-19 की वर्तमान स्थिति और राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए भविष्य की तैयारियों से अवगत कराया। प्रस्तुतिकरण में कोविड से जुड़े मुख्य सूचकांक, दैनिक टेस्टिंग, किल कोरोना अभियान और मध्यप्रदेश के जन-भागीदारी मॉडल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही जिला स्तरीय कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेन्टर और तीसरी लहर से निपटने के लिए शासकीय चिकित्सालयों में की गई तैयारियों की स्थिति, ऑक्सीजन प्रबंधन, आवश्यक दवाइयों एवं आक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता, चिकित्सा अधिकारी और पैरा-मेडिकल स्टाफ की भर्ती, प्रदेश में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन अभियान और जिलेवार प्रथम और द्वितीय डोज की स्थिति के बारे में जानकारी दी।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावितों को तात्कालिक राहत प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ भोजन एवं शुद्ध पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। संकट की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह से जनता के साथ है। हम राहत एवं बचाव में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी की इजाजत लेकर वापस भोपाल जा रहा हूं। उत्तरी मध्यप्रदेश में भयानक बाढ़ की स्थिति है। लगातार चल रहे बचाव और राहत कार्य के कारण लगभग 5,000 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। अभी ऑपरेशन आगे जारी रहेगा, जिसकी मॉनिटरिंग मैं करूंगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार 2 दिन चले रेस्क्यू ऑपरेशन में ग्वालियर संभाग के बाढ़ प्रभावित 150 तथा चंबल के 68 गांवों से हम लगभग 4 हजार भाई-बहनों को सुरक्षित निकालने में सफल हुए हैं। शिवपुरी और श्योपुर के प्रभावित गांव का हवाई सर्वे किया। पार्वती, सिंध और कुनो नदी का पानी कम हुआ है, लेकिन अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है इसलिए अभी भी सावधानी की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आशीर्वाद हमें लगातार मिल रहा है। उन्होंने कल दो बार फोन पर स्थिति की जानकारी ली, आज भी चर्चा की। केंद्र सरकार उनके मार्गदर्शन में लगातार हमारी सहायता कर रही है। मेरा वापस जाना जरूरी है, जिससे हम रेस्क्यू ऑपरेशन को ठीक तरह से संचालित कर सकें। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Thu Aug 5 , 2021
5 अगस्त 2021 1. रंग-बिरंगे पँखोंवाली सबके मन को भाती है…पास कभी ओ आती नही, दूर दूर उड़ जाती है… उत्तर….. 2. मैं हरी मेरे बच्चे काले,मुझे छोड़ बच्चे को खाए? उत्तर….. 3. एक पहाड़ ऐसा भी,भरा है जिसमें पानी। रखवाला उसका तीर चलाए, याद दिला दे नानी? उत्तर….. उत्तर मिलेंगे – रात 10 बजे