img-fluid

कांग्रेस पार्षद पद उम्मीदवार के जाति प्रमाण पत्र पर फंसा पेंच, स्क्रूटनी रोकी

June 20, 2022

जबलपुर। नगर निगम पालिक जबलपुर (Municipal Corporation Jabalpur) में महापौर और पार्षद पद के दाखिल किए गए नामांकन फार्मों की सोमवार को स्क्रूटनी हुई। कलेक्ट्रेट परिसर (Collectorate Complex) में चल रही प्रक्रिया के दौरान वॉर्ड क्रमांक 51 से कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार बनायी गई शबाना बेगम द्वारा प्रस्तुत किए गए जाति प्रमाण-पत्र को लेकर पेंच फंस गया।

इस दौरान सहायक रिर्टनिंग अधिकारी ऋषभ जैन ने पार्षद पद की उम्मीदवार शबाना बेगम से पूछा कि आपने यह जाति प्रमाण-पत्र कब बनवाया है। ऐसा इसलिए पूछा गया क्योंकि नामांकन फॉर्म में संलग्न मिले जाति प्रमाणपत्र में दस्तखत और जारी नम्बर का मिलान नहीं हो सका और ना ही अक्षरों का मिलान हो रहा है। रांझी एसडीएम की कोर्ट से जारी जाति प्रमाण-पत्र पर एसडीएम अधारताल नम: शिवाय अरजरिया के दस्तखत मिले हैं।



इसके कारण स्क्रूटनी प्रक्रिया में ही हड़कम्प मच गया क्योंकि सहायक रिर्टनिंग अधिकारी ऋषभ जैन स्वयं ही एसडीएम रांझी हैं और एसडीएम अधारताल नम: शिवाय अरजरिया इस समय उप जिला निर्वाचन अधिकारी का दायित्व सम्हाल रहे हैं। निर्वाचन अधिकारी के द्वारा पूछे गए सवालों का उम्मीदवार कोई तत्काल जवाब नहीं दे पायी। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश मिलने के बाद संदेह के आधार पर स्क्रूटनी रोक दी गई।

 

Share:

  • राष्ट्रवाद बनाम कट्टरवाद

    Tue Jun 21 , 2022
    – डॉ. विपिन कुमार भारत में इन दिनों जो विवाद हो रहा है, वह राष्ट्रवाद बनाम कट्टरवाद का है। विवाद के पक्ष और विपक्ष से ही आप समझ सकते है कि इस हंगामे के पीछे का मकसद क्या है। केन्द्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी इन दिनों नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल जैसे अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved