img-fluid

स्क्रिप्ट भोपाल में लिखी, डायरेक्टर बनाकर भेजा हितानंद को, इंदौर से जोबट के बीच शूटिंग

October 04, 2021


उपचुनाव के पहले कांग्रेस में तोडफ़ोड़ का ऑपरेशन
पिछले एक सप्ताह से सहसंगठन मंत्री ने डाल रखा था डेरा, इंदौरी नेताओं को भी खबर नहीं हुई
इंदौर।
राजनीति (Politics) में कब-क्या हो जाए, कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही कुछ हुआ जोबट (Jobat) में घटे घटनाक्रम में। इसकी स्क्रिप्ट भोपाल (Script) (Bhopal) में लिखी गई और डायरेक्टर (Director) बनाकर सहसंगठन मंत्री हितानंद (Co-Organization Minister Hitanand) को इंदौर भेजा और फिर इंदौर से जोबट (Jobat) के बीच फिल्मांकन (Filming) हुआ। फिल्म शनिवार रात रिलीज भी कर दी गई। अब ये देखना है कि फिल्म हिट होगी या पिट जाएगी?
यह सब जोबट (Jobat) में एक राजनीतिक घटनाक्रम के रूप में सामने आया। कांग्रेस (Congress) से तीन बार की विधायक और दिग्विजयसिंह ( Digvijay Singh) सरकार में मंत्री रहीं सुलोचना रावत  (Sulochana Rawat) और उनके पुत्र विशाल रावत (Vishal Rawat) भाजपा में आ गए। कल उनके कुछ और समर्थकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इसके परिणाम विधानसभा उपचुनाव में क्या होंगे, इस बारे में अभी निश्चित रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता। यह सबकुछ इतने गुपचुप तरीके से हुआ कि भाजपा के बड़े नेताओं तक को खबर नहीं हुई। केवल मुख्यमंत्री, भाजपा संगठन और संघ के नेताओं को ही इसकी जानकारी थी।


दरअसल पिछले सप्ताह भाजपा के सहसंगठन मंत्री हितानंद (Co-Organization Minister Hitanand) इंदौर (Indore) आए थे। वे इंदौर कार्यालय में रुके थे, लेकिन उस समय कोई समझ नहीं पाया कि वे भोपाल में लिखी एक बड़ी स्क्रिप्ट पर काम करने के लिए आए हैं। सुलोचना को भाजपा में लाने की स्क्रिप्ट भोपाल में ही लिखी गई थी और उसे फिल्माने, यानी डायरेक्ट करने का काम हितानंद को सौंपा गया था। हितानंद बार-बार इंदौर से जोबट (Jobat) आ-जा रहे थे, लेकिन यही माना जा रहा था कि वे चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं को परेखने के लिए आए हैं, लेकिन इतना बड़ा काम जोबट विधानसभा (jobat assembly) में हो जाएगा, इसको लेकर किसी को कोई भनक तक नहीं लगने दी। शनिवार को स्क्रिप्ट पर काम पूरा हुआ और रात में ही सुलोचना रावत और उनके पुत्र विशाल ने भाजपा में आने की घोषणा कर दी। कल रविवार को उन्हें विधिवत सदस्यता भी दे दी गई। इसके बाद उनके कुछ समर्थक भी भाजपा में शामिल हो गए। जोबट में इसके मायने विशाल रावत को विधानसभा का चुनाव लड़ाने के रूप में निकाले जा रहे हैं। कांग्रेस से सुलोचना रावत भी प्रबल दावेदार के रूप में उभरी थीं, लेकिन उन्होंने कांग्रेस से अपने पुत्र का टिकट मांगा था। इस बीच बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं देने की बात कह दी थी और इसी कारण वे नाराज चल रही थीं। इसका फायदा भाजपा ने उठाया और उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। इसके बाद भाजपा में अंदरूनी घमासान तो शुरू हो गया है, लेकिन इसकी तैयारी भी संगठन ने कर रखी है और कल प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (State in-charge Murlidhar Rao) भी जोबट (Jobat) पहुंचकर अंसतुष्ट नेताओं से बात कर चुके हैं। इसके बाद माना जा रहा है कि भाजपा में वही होगा जो संगठन चाहेगा। सेबोटेज की संभावना को देखते हुए संघ और भाजपा ने उन नेताओं पर नजर रखना भी शुरू कर दी है, जो चुनाव में गड़बड़ी कर सकते हैं।

Share:

  • सावधान! Google प्ले स्टोर ने इन खतरनाक एप्‍प पर लगाई पाबंदी, फोन से तुरंत कर दें delete

    Mon Oct 4 , 2021
    सायबर विशेषज्ञों ने एक मालवेयर को लेकर स्मार्टफोन यूजर्स (smartphone users) को सावधान किया है। इसके कारण दुनियाभर के लाखों यूजर्स को करोड़ों रुपये की चपत लग चुकी है, इसलिए गूगल ने प्ले स्टोर (play store)पर मौजूद 136 खतरनाक एप्स को बैन कर दिया है। ये ऐप्स यदि आपके फोन भी हैं तो उन्हें तुरंत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved