उदयपुर। भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का समर्थन करने वाले राजस्थान के उदयपुर (Udaipur of Rajasthan) में एक टेलर दुकानदार की हत्या के बाद उदयपुर (Udaipur) में तनाव का माहौल है। हत्या के आरोपियों का वीडियो सामने आने के बाद पूरे देश में गुस्सा है। इस बीच
बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस जघन्य हत्याकांड पर हर कोई स्तब्ध है। उदयपुर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई जिसके बाद कई क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया। साथ ही राज्य में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है। यहां तक कि पूरे राजस्थान में एक माह के लिए धारा 144 लगा दी गई है। मुख्य सचिव ने सभी संभाग आयुक्तों को निर्देश दिया है कि उदयपुर की घटना का वीडियो मोबाइल और सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से शेयर करने पर रोक लगाई जाए. साथ ही जो इस वीडियो को शेयर करता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved