img-fluid

मीका सिंह को देख आउट ऑफ कंट्रोल हुई लड़की, किया कुछ ऐसा कि हैरान रह गए सिंगर, देखें VIDEO

June 14, 2022

नई दिल्‍ली। अपने पंजाबी गानों पर लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर देने वाले सिंगर मीका सिंह (Mika Singh Swayamvar) स्वयंवर रचाने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर पिछले एक महीने से इनके स्वयंवर को लेकर बज बना हुआ है. मीका सिंह का अपकमिंग शो ‘मीका दी वोटी (Mika Di Voti)’ इन दिनों जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है. शो को शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में मीका के फैंस यह देखने के लिए बेताब हैं कि मीका किसे अपना ब्राइड्समेड बनाएंगे.



मीका सिंह अपना स्वयंवर जोधपुर (Jodhpur)में रचाएंगे. इस बीच स्टार भारत के इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर लगातार शो से जुड़े कुछ प्रोमो शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें मीका अपने शो को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इसी बीच, शो से जुड़ा एक और नया वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की मीका को देखकर मीका से भी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रही है. लड़की इतनी एक्साइटेड है कि उसे देखकर मीका भी घबरा गए और उसे कंट्रोल करने की सलाह भी देते हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि काले रंग के आउटफिट में एक लड़की हाथ में प्लेट लिए स्टेज पर एंट्री कर रही है. स्टेज पर आकर लड़की काफी एक्साइटेड हो जाती है, जिसे देखकर मीका उसे रुकने का इशारा करते हैं. इसके बाद लड़की स्टेज पर आते ही मीका को किस कर लेती है, साथ ही घुटनों पर बैठकर “आई लव यू मीका” भी बोल देती है. उसकी एक्साइटमेंट देखकर मीका सिंह चौंक जाते हैं और कहते हैं ‘कंट्रोल जी कंट्रोल…’ इस पर लड़की कहती है ,”नहीं होता (कंट्रोल)”.

देश के अलग-अलग कोनों से आईं 12 लड़कियों ने लिया हिस्सा
वैसे आपको बता दें कि मीका की इस फैन का नाम बुशरा है, जो मीका को देखकर बेहद खुश नजर आ रही है. आपको बता दें कि स्वयंवर ‘मीका दी वोटी’ 19 जून से ऑनएयर होने जा रहा है, जिसका प्रसारण स्टार भारत टीवी चैनल पर रात 8 बजे से किया जाएगा. मीका के इस स्वयंवर शो में देश के अलग-अलग कोनों से आईं 12 लड़कियों ने हिस्सा लिया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इन 12 अविवाहित लड़कियों में से कौन बनेगी मीका सिंह की दुल्हन. ये भी कहा जा रहा कई सेलेब्रिटीज बतौर गेस्ट शो में एंट्री करेंगे और मीका को दुल्हन ढूंढ़ने में मदद करेंगे.

Share:

  • मुकेश अंबानी ने IPL मीडिया राइट्स के मुकाबले में कई दिग्गजों को पछाड़ा

    Tue Jun 14 , 2022
    नई दिल्ली। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के ज्वाइंट वेंचर ने इंडियन प्रीमियर लीग के डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार जीत लिए हैं। मुकेश अंबानी के मीडिया वेंचर ने वॉल्ट डिज़नी कंपनी से लेकर सोनी ग्रुप कॉर्प जैसे दिग्गजों को पछाड़ कर यह सफलता हासिल की है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। हालांकि, भारतीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved