
नई दिल्ली। ICC WTC Final का आज आखिरी दिन है। मतलब आज फैसले का दिन है। भारत-न्यूजीलैंड के बीच छिड़ी महाभारत में नतीजे का दिन का है। माना कि बारिश रोड़ा बनी है। पिछले 5 में से 2 दिन का खेल धोया है। 3 दिन भी उसके चलते पूरा खेल नहीं हो सका है। लेकिन, अच्छी खबर ये है कि आज मौसम साफ है।
आज साउथैंप्टन का आसमान खुला खुला है। इसलिए मैच होगा, पूरा होगा। मजा भी आएगा। क्योंकि आखिरी दिन आखिरी कील ठोकने की कोशिश दोनों ही टीमें करेंगी। और, जैसा कि सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा है कि भारतीय तेज गेंदबाजों ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया तो मैदान उनका होगा।
दूसरी पारी में भारत 32 रन की लीड ले चुका है। 5वें दिन खेल खत्म होने पर उसने 2 विकेट पर 64 रन बनाए थे। विराट कोहली और पुजारा की जोड़ी क्रीज पर जमीं है। लेकिन, सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, “भारत आखिरी दिन पर तेजी से रन बनाना चाहेगा। वो चाहेगा स्कोर बोर्ड पर कुछ रन टांगकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता देना। और उसे चौथी पारी में आउट करने की भी पूरी कोशिश करेगा। ये टेस्ट मैच एक मजेदार फिनिश की ओर बढ़ रहा है।”
गावस्कर ने आगे कहा कि हालांकि इसके लिए भारतीय गेंदबाजों को उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन करना होगा। क्योंकि साउथैंप्टन में मौसम का मिजाज बदल चुका है। पिच ड्राई होगी। उस पर बल्लेबाजी आसान होगी। अगर उस पर थोड़ी ग्रास हुई तो भी वो वैसा बर्ताव नहीं करेगी, जैसा पहले कर रही थी।
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि, संभव हो कि इस पिच पर न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में पूरा समेटना आसान नहीं हो, ऐसे में गेंदबाजी कमाल की होनी चाहिए तभी बात बनेगी। जहां तक पूरे मुकाबले की बात करें तो, भारत की पहली पारी 217 रन पर सिमट गई थी। वहीं न्यूजीलैंड पहली में 32 रन की लीड लेने में कामयाब रहा था। न्यूजीलैंड की पहली पारी 249 रन पर खत्म हुई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved