img-fluid

सीहोर का रुद्राक्ष महोत्सव स्थगित, भक्तों को तकलीफ में देख रो पड़े पंडित प्रदीप मिश्रा

February 28, 2022

  • घर घर भेजेंगे रुद्राक्ष

सीहोर। विठलेश सेवा समिति (Vithlesh Service Committee) जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया (proximal chitwalia) हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर (Murli Manohar and Kubereshwar Mahadev Temple) में सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव (Rudraksha Festival) का आयोजन शुरू किया गया, लेकिन पहले ही दिन पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने से अव्यवस्थाएं हो गई। इंदौर-भोपाल स्टेट हाईवे (Indore-Bhopal State Highway) करीब 6 घंटे तक जाम रहा। हाईवे पर कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गई। लोगों की परेशानी को देखते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने कार्यक्रम स्थगित करने की घोषणा कर दी। इस दौरान वो भावुक होकर रो पड़े। भक्तों के भी आंसू छलक आए।

पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) ने खेद जाताया कि देश के कोने-कोन से आए श्रद्धालुओं के लिए मैं व्यवस्था नहीं कर पाया। इसके लिए मुझे क्षमा करे। आप आनलाइन कथा सुने। साथ रुद्राक्ष आपके पते पर भेज दिए जाएंगे, उसके लिए आप हमारे नंबर पर जानकारी उपलब्ध कर दे। दरअसल ट्रैफिक व्यवस्था पुलिस और प्रशासन को मिलकर संभालना था। लेकिन वो इसे हैंडल करने में नाकाम रहा। साथ ही उनका खुफिया तंत्र भी पूरी तरह फेल रहा। इंदौर-भोपाल स्टेट हाईवे फोरलेन होने के बावजूद यहां लंबा जाम लग गया। इससे भीड़ का अंदाजा लगाया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार 28 फरवरी से 6 मार्च तक कथा का आयोजन किया जाना था, जिसमें सात दिन में करीब 20 लाख लोगों के आने की संभावना जताई गई थी, लेकिन पहले ही दिन लगभग पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के कुबेश्वर धाम पहुंचने से अव्यवस्थाएं (Chaos due to reaching Kubeshwar Dham) हो गई। हालत यह थी कि रात से ही पंडाल सहित आसपास श्रद्धालुओं का सैलाब एकत्रित हो गया, जिससे सुबह पहुंचने वाले श्रद्धालु कुबेश्वर धाम तक न पहुंचेते हुए हाइवे पर ही फंसकर रह गए।


सोमवार की सुबह महोत्सव के पहले दिन पूर्ण विधि-विधान (full legislation) से रुद्राक्षों का अभिषेक किया गया और उसके पश्चात दोपहर 1 बजे शिव महापुराण का आयोजन किया गया था। इस दौरान पंडित मिश्रा ने कहा कि कहते हैं कि गुलाब के फूल में सुन्दरता और कांटे दोनों होते हैं। पर लोग कांटों की कहां परवाह करते हैं, गुलाब के लिए। इसी तरह प्यार में भी दुख-तकलीफ और खुशी दोनों होते है, लेकिन खुशी का एहसास इतना होता है कि लोग दुख-तकलीफों की परवाह नहीं करते। इसके बाद व्यास गादी पर बैठे मिश्रा ने आयाेजन निरस्त करने की घोषणा की।

रुद्राक्ष महोत्सव के शुरू होते ही सोमवार सुबह लाखों की संख्या में श्रद्धालु आयोजन स्थल (place of worship) पर पहुंचने लगे थे। देखते ही देखते सुबह 11 बजे तक स्टेट हाईवे पर जाम के हालात बन गए। आयोजन स्थल पर भीड़ जमा होने के कारण कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। आयोजन के एक दिन पहले ही शहर के होटल, लाॅज और धर्मशालाएं फुल हो चुकी थी। हालात यह बने की मैरिज गार्डन सहित लोगों के घरों में श्रद्धालुओं को ठहरने की व्यवस्था की गई। इधर भीड़ के कारण स्टेट हाईवे जाम होने के बाद स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए कलेक्टर और एसपी को मोर्चा संभाला।

हालात को देखते हुए कलेक्टर और एसपी (Collector and SP) ने कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से भी बात की। पंडित मिश्रा ने शिव पुराण और रुद्राक्ष महोत्सव (Shiv Purana and Rudraksh Festival) को स्थगित करने की घोषणा आयोजन स्थल से ही कर दी। उन्होंने सभी से घर लौटने का आग्रह करते हुए कथा ऑनलाइन श्रवण करने की अपील की। सीहोर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर का कहना है कि स्थल पर इतनी बड़ी भीड़ आएगी, इस बात की सूचना प्रशासन को नहीं दी गई थी।

Share:

  • मार्च में इन बॉलीवुड-हॉलीवुड वेब सीरीज से गुलजार होंगे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, देखें पूरी लिस्ट

    Mon Feb 28 , 2022
    नई दिल्ली। मार्च के महीने में एक तरफ सिनेमाघरों (cinemas) में रौनक लौट रही है, वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Platforms) भी अलग-अलग तरह के कंटेंट से गुलजार रहेंगे। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की कई जानदार और बहुप्रतीक्षित फिल्में और वेब सीरीज (Most awaited movies and web series) मार्च में रिलीज होने वाली हैं। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved