खेल

सहवाग ने अपने ही अंदाज में की क्रिस गेल की तारीफ,बताया- एंटरटेनमेंट का बाप

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में 99 रनों की आतिशी पारी खेलने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल की अपने ही अंदाज में तारीफ करते हुए उन्हें एंटरटेनमेंट का बाप बताया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आबुधाबी में खेले गए मैच में क्रिस गेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए महज 63 गेंदों में 6 चौके और 8 लंबे छक्कों की मदद से 99 रनों की तूफानी पारी खेली।

सहवाग ने ट्वीट किया, ” टी-20 का ब्रैडमैन -क्रिस गेल, बिना किसी संदेह के अभी तक हुए महानतम बल्लेबाज क्रिस गेल। एंटरटेनमेंट का बाप।” बता दें कि गेल ने आईपीएल 2020 में खेले 6 मैचों में अबतक 144.50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 276 रन बनाए हैं। राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में गेल ने टी20 क्रिकेट में अपने 1000 छक्के भी पूरे किए, वो ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

99 रन पर आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण: गेल

किंग्स इलेवन पंजाब के ताबडतोड बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि 99 रन पर आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण है। बता दें कि गेल ने आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 63 गेंदो पर 99 रनों की एक शानदार पारी खेली, मगर वे आखिरी ओवर में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो गए, जिसके चलते वे आईपीएल में अपने सातवें शतक से चूक गए। 99 पर आउट होने पर बात करते हुए गेल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन ये चीजें होती हैं।

उन्होने कहा, “99 पर आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण था, ये चीजें होती रहती हैं, लेकिन यह एक अच्छी गेंद थी, फिर भी अच्छा लग रहा है। सच कहूं, तो यह मेरे खेल के मानसिक पहलू को दर्शाता है। मैं उसी तरह क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं। मुझे अपनी बेल्ट में आईपीएल ट्रॉफी का शौक है, लेकिन अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है।”

गेल ने आगे कहा, “यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मैच था। हम इसे जीतना चाहते थे। मुझे युवाओं के साथ बल्लेबाजी करने में मज़ा आ रहा है और यह अच्छी बात है। मुझे रिकॉर्ड (1000 छक्के) के बारे में नहीं पता था, मैं गेंद को अच्छी तरह से मार रहा हूं। वर्षों से की गई कड़ी मेहनत और समर्पण ने भुगतान किया है। मैं आज शतक से चूक गया, लेकिन मेरे दिमाग में यह एक शतक था।”

मैच के शुरुआती ओवर में मनदीप सिंह का विकेट गिरने के बाद गेल ने दूसरे विकेट के लिए कप्तान केएल राहुल के साथ 120 रन जोड़े। गेल ने अपनी पारी में कुल छह चौके और आठ छक्के जडे। हालांकि पंजाब को इस मुकाबले में पांच विकेट से हार का सामना करना पडा।

क्रिस गेल की ऐतिहासिक उपलब्धि, टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 1000 छक्के

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो,लेकिन इस मुकाबले में पंजाब के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली। गेल टी20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 19वें ओवर में कार्तिक त्यागी की गेंद पर 1000वां छक्का लगाया।

गेल ने 410वें मैच में अपना 1000वां छक्का लगाया। उन्होंने अब तक 1001 छक्के लगाए हैं। उनके कुल रन 13572 में से 6006 रन सिर्फ छक्कों से बने हैं। गेल के बाद टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड के नाम है। उन्होंने टी-20.क्रिकेट में अब तक 690 छक्के लगाए हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इस बार बाएं हाथ की अंगुली में लगेगी स्याही

Sat Oct 31 , 2020
कोरोना संक्रमण के कारण इस बार किया बदलाव, चुनाव आयोग ने जारी किए निर्देश दाएं हाथ में ग्लव्ज पहनकर डालना होगा वोट भोपाल। कोरोना वायरस ने इस बार मतदान की निशानी पर भी अपना असर दिखाया है। इस बार पहली बार ऐसा होगा जब दाएं की जगह बाएं हाथ की अंगुली पर अमिट स्याही लगेगी। […]