खेल

चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में आखिरकार सही टीम का चयन किया : अख्तर

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि चयनकर्ताओं ने आखिरकार इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में सही टीम का चयन किया और इसका परिणाम सभी के सामने है।

पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में इंग्लैंड को पांच रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है। तीसरे टी-20 मैच के लिए हैदर अली, वहाब रियाज और सरफराज अहमद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैं बार-बार यंगस्टर्स को टीम में शामिल करने के लिए कह रहा हूं, हैदर अली को आखिरकार मौका दिया गया और देखें कि उन्होंने कैसे मौके को भुनाया। मुझे उम्मीद है कि आखिरकार पाकिस्तान को सबक मिल गया है।”

उन्होंने कहा, “युवा खिलाड़ी ने अपने डेब्यू टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अर्धशतक जमाया और यह देखना शानदार था। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टी-20 मैच पांच रन से जीता।”

अख्तर ने कहा कि मोहम्मद हफीज ने अनुभव का महत्व दिखाया है, लेकिन उन्होंने शोएब मलिक के लिए कुछ खतरे की घंटी भी बजा दी है।

मलिक को तीसरे टी-20 मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, जबकि उन्होंने दूसरे मैच में सिर्फ 14 रन बनाए।

अख्तर ने कहा, “हफीज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन शोएब मलिक के चयन पर सवाल हैं। उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊंचा खेलना चाहिए और साथ ही उन्हें कुछ ओवर गेंदबाजी भी करनी चाहिए।”

हैदर अली ने पाकिस्तान के लिए अपने पहले टी 20 मैच में अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही वह अपने टी-20 पदार्पण पर अर्धशतक बनाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गए।

हैदर अली और मोहम्मद हफीज ने तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। हफीज ने 86 और हैदर अली ने 54 रन बनाए। इन दोनों की बेहतरीन पारियों की बदौलतपाकिस्तान ने निर्धारित बीस ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 8 विकेट पर 185 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की तरफ से वहाब रियाज और शाहीन शाह अफरीदी ने दो-दो विकेट लिए। दोनों टीमों के बीच पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

चंबल से पानी प्रोजेक्ट में अब मुरैना को भी शामिल करने की तैयारी, शासन ने दिए सर्वे के निर्देश

Wed Sep 2 , 2020
भोपाल। चंबल नदी से ग्वालियर तक पानी लाने की योजना में अब मुरैना जिले को भी शामिल करने पर विचार शुरू हो गया है। दोनों जिलों का एक प्रोजेक्ट बनाने के लिए फिर सर्वे होगा। उसके बाद प्रोजेक्ट को शासन स्तर से मंजूर कराकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना(एनसीआर) बोर्ड नई दिल्ली को भेजा जाएगा। भोपाल […]