
इन्दौर। अग्निबाण के संस्थापक स्व. श्री नरेशचंद्रजी चेलावत के अभिन्न मित्र रहे शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. जे.पी. लाहोटी का आज निधन हो गया। उन्होंने पहले राजबाड़ा क्षेत्र में मात्र पांच रुपये में जनता की चिकित्सा के लिए यशलोक हास्पिटल की स्थापना की। यहां वे गरीब मरीजों का इलाज मुफ्त में करते थे। उनका कहना था कि चिकित्सा ईश्वर का दिया हुआ वरदान है और इसका उपयोग आम लोगों की सेवा के लिए किया जना चाहिए। इसके बाद उन्होंने शहर के पश्चिम क्षेत्र के मरीजों की चिकित्सा के लिए वहां अस्पताल खोला और ताउम्र उनकी सेवा करते रहे। कोरोना काल में भी उन्होंने अपने मरीजों का दामन नहीं छोड़ा। कल तक उन्होंने अस्पताल में अपने मरीजों की सेवा की और शाम अचानक बीमार पडऩे के बाद परिजनों द्वारा गोकुलदास हास्पिटल में भर्ती किए जाने के उपरांत दम तोड़ दिया। उनके निधन पर चिकित्सा जगत ने शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved