• img-fluid

    देर रात दंपति की निर्मम हत्या

  • December 17, 2020


    एरोड्रम थाना क्षेत्र के रुक्मणि नगर में हुई सनसनीखेज वारदात, एमटी शाखा में पदस्थ था मृतक पुलिसकर्मी
    इंदौर। देर रात एरोड्रम थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक घर में खूनी संघर्ष करते हुए दंपति की निर्मम हत्या कर दी। अभी हमलावरों का पता नहीं चला है, लेकिन जिसकी हत्या की वह एमटी शाखा में पदस्थ पुलिसकर्मी और उनकी पत्नी है। वारदात का जैसे ही आज सुबह पता चला तो सारे पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। एफएसएल टीम भी मौके से सबूत जुटाने में लगी हुई है।
    मिली जानकारी के अनुसार 15वीं बटालियन स्थित एमटी शाखा में पदस्थ आरक्षक 55 वर्षीय ज्योतिप्रसाद और उनकी पत्नी नीलम का खून से सना शव रुक्मणिनगर स्थित घर में मिला है। थानेदार ब्रजेंद्र शर्मा ने बताया कि उनका घर दो हिस्सों में बना है, जिसमें से एक हिस्से में उनके पिता रहते हैं और दूसरे में ज्योतिप्रसाद, पत्नी नीलम और 18 साल के बेटे और बेटी के साथ रहते थे। बेटा तो दादाजी के पास रात को सोया था, लेकिन बेटी का अभी तक कोई पता नहीं चला है। पुलिस के पास वारदात से संबंधित जो जानकारियां पहुंची है, उसके अनुसार किसी से उनका कुछ दिनों से विवाद भी चल रहा है, वहीं कुछ लोग पारिवारिक झगड़े की बात भी कह रहे हैं। रुक्मणि नगर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

    Share:

    दो से ज्यादा नाम सर्वे में मिलने पर लॉटरी से तय होगा प्रत्याशी

    Thu Dec 17 , 2020
    विधायकों को चुनाव लड़वाने या इनकार पर कांग्रेस के साथ भाजपा में भी चल रहा है मंथन इंदौर। नगरीय निकाय के चुनाव की तैयारी कांग्रेस-भाजपा दोनों ने शुरू कर दी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जहां उपचुनावों की समीक्षा के साथ निगम-पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू की, वहीं प्रदेश प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक ने भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved